Hindi News

indianarrative

IPL 2023: जब खून के आंसू रोये थे गेंदबाज, IPL इतिहास में ठोके ताबड़तोड़ रन

IPL 2023

IPL 2023 का रोमांच इस वक्त चरम पर है। सीजन में बहुत बार 200 से ज्यादा स्कोर बनते हुए देखे जिसने सब को हैरान कर दिया है। हाल ही में आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर इस सीजन दर्ज हुआ है। तो चलिए एक नजर डालते हैं IPL के इतिहास में बने पांच सबसे बड़े स्कोर पर…

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। CSK के लिए इस मुकाबले में मुरली विजय ने 245 रन की शानदार पारी खेली थी। यह आईपीएल के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पुणे वॉरियर्स 2013

आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ बनाया था। इस मैच में बैंगलोर ने क्रिस गेल के 175 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस 2016

साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 248 रन बनाए थे। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट कोहली (109) और एबी डिविलियर्स (129*) ने शतक जड़ा था।

ये भी पढ़े: IPL 2023:सिक्स पैक एब्स, फुर्तीला शरीर ये कोई लग्जरी जिम से नहीं बल्कि ऐसे बाहुबली बने रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स 2018

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स कें खिलाफ 2018 में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे, जोकि आईपीएल के इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है। इस मैच में सुनी नरेन (75) ने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

लखनऊ बनाम पंजाब 2023

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मोहाली में आईपीएल 2023 का एक मैच खेला गया था। इस मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना दिए थे।