130 के सामान्य से स्कोर चेज करने उतरी गुजरात टाइटन ने अपना पहला विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया। राजस्थान रायल्स के प्रसिद्धि कृष्णा ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले ईनिंग के पहले ओवर ट्रेंट वोल्ट की गेंद पर युवजेंद्र चहल ने शुभमनगिल का साधारण सा कैच ड्रॉप कर दिया। 9 रन पर गुजरात टाइटन का 1 विकेट था। ट्रेंट बोल्ट ने तीसरा ओवर मेडेन डाला। ट्रेंट वोल्ट ने अपने तीसरे ओवर में मैथ्यू वेड को रियान पराग के हाथों कैच आउट करवा दिया। मैथ्यू वेड के बाद कप्तान हार्दिक पाण्डया खेलने आए। प्रसिद्धि के बाद युवजेंद्र चहल ने मोर्चा संभाला। अगले ही ओवर हेटमायर ने कैच हार्दिक पाण्डया का कैच ड्रॉप कर दिया। हालांकि कैच बहुत टफ था। हेटमायर गेंद तक पहुंचे भी लेकिन कैच छूट गया। इसके बाद हार्दिक और शुभमन गिल ने दो चौके लगाकर रिकवरी शुरू की। युवजेंद्र चहल ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर की स्पिन में हार्दिक पाण्डया को फांस लिया और यशस्वी को आसान सा कैच पकड़ा दिया। हार्दिक के बाद आए डेविड मिलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और शुभमन गिल ने छक्के से चैंपियनशिप गुजरात पाण्डया के नाम कर दी।
इससे पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर बैटिंग की लेकिन इस बार न संजू सैमसंग का भाग्य ने साथ दिया और न जोश बटलर का बल्ला ही चला। नतीजा यह निकला कि राजस्थान रायल्स की पूरी टीम 130 रन ही बना पाई। गुजरात टाइटन के कप्तान हार्दिक पाण्डया ने तीन विकेट लिए। हार्दिक ने संजू सैमसंग का विकेट भी लिया। हार्दिक ने ही जोश बटलर और शिमरन हेटमायर को वापस पैवेलियन भेजा। बटलर आज कुछ कमाल नहीं कर पाए और 39 रन बनाकर आउट हो गए।