आईपीएल के 14वें सीजन के 35वें मैच में शुक्रवार को शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होगी। यानी की विराट की सेना धोनी के लड़कों से टक्कर लेगी। इस मैच में आज रनों की बारिश हो सकती है। शारजाह की पिच पर धोनी और कोहली का बल्ला आज आग उगल सकता है। शारजाह का छोटा मैदान आज विराट और धोनी के बीच के बड़े घमासान का गवाह बनने जा रहा है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
आईपीएल 2021 में दोनों टीम की ये दूसरी भिड़ंत होगी। इसके पहले भारत में खेले गए मैच में धोनी की टीम विराट की टीम पर भारी पड़ी थी। अब शारजाह में विराट के चैलेंजर्स के पास हिसाब बराबर करने का मौका होगा। मैच जीत कर आरसीबी प्लेऑफ की रेस में आगे होना चाहेगी। अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी ने इतने ही मैचों में 5 जीत हासिल की है और वह तीसरे स्थान पर है।
धोनी की टीम अपना पिछला मैच जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं आरसीबी को पिछले मैच में केकेआर के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पूरी टीम 100 रन भी नहीं बना सकी थी। लेकिन, टीम के कोच माइक हेसन ने चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने विराट की बल्लेबाजी को लेकर कहा है कि वो रन बरसाने को बेकरार हैं।
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो सीएसके और आरसीबी में अब तक 27 मुकाबले हो चुके हैं। चेन्नई ने 17 में बाजी मारी है, जबकि बेंगलुरु को 9 में जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा।