अहमदाबाद के मैदान पर भारत टीम और वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया। इस खिलाड़ी का नाम ईशान किशन है। उनकी जगह स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल किया गया है। वहीं, मैच में रोहित ने एक तगड़ा फैसला लेते हुए ऋषभ पंत से ओपनिंग कराई। ऐसा पहली बार हुआ है जब ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतरे हैं। वहीं, ईशान किशन को पहले वनडे मैच में मौका मिला था, लेकिन वह कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे। जल्दी आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में ईशान किशन सिर्फ 28 रन ही बना सके। उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की, जिससे उनकी आलोचना हो रही है। ईशान किशन का यह तीसरा वनडे मैच था। ईशान किशन ने पहले वनडे मैच में हॉफ सेंचुरी लगाकर शुरुआत की थी, उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। शिखर धवन के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके ओपनिंग का मौका मिला था, लेकिन वो इसमें बिल्कुल विफल रहे थे। ईशान किशन पहले वनडे मैच में बुरी तरीके से फेल रहे हैं.।उनके बल्ले से रन निकल रहे। ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं, लेकिन इस बार मुंबई टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।
भारत ने पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाते हुए विंडीज टीम को 176 रन पर रोक दिया था, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी हॉफ सेंचुरी लगाई, उनकी वजह से भारतीय टीम जीत के दरवाजे तक पहुंच सकी थी। उसके बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने अंत में टीम को जीत दिला थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000वां वनडे मैच जीता है. भारत के 1000 वनडे के सफर में कई शानदार पल रहे हैं। फैंस को महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा वर्ल्ड में लगाया हुआ छक्का अभी तक याद है।