IND vs SL T20 Series: नये साल से टीम इंडिया, श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 (IND vs SL T20 Series) मैचों की सीरीज खेलेगी। BCCI जल्द ही इस घरेलू सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेगी। लेकिन, इससे पहले आशंका जताई जा रही है कि, चयन समिति केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 टीम (IND vs SL T20 Series) से बाहर कर सकती है। साथ ही टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पर भी तलवार लटकी हुई है। दरअसल, कप्तान अभी भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं ऐसे में उनके खेलना की उम्मीद कम ही है। उन्हेंन बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे मैच के दौरान चोट लगी थी।
केएल राहलु की छुट्टी तय मानी जा रही है
BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को टीम चुनने की जिम्मेदारी है। यह वही चयन सिमित है जिसे बीसीसीआई ने पिछले महीने बर्खास्त कर दिया था। ऐसे में चेतन शर्मा का चयन समिति के रूप में बीसीसीआई के लिए यह आखिरी टास्क होगा। के एल राहुल के ऊपर लटकी तलवार उनका खराब पर्फार्मेंस है। दरअसल, पिछले कुछ समय से राहुल का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में काफी उतार-चढाव वाला रहा है। इस साल उन्होंने 16 मैचों में 28.93 की औसत से 434 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान वह 10 में से 7 पारियों में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके थे। टी20 विश्व कप में तो उनका प्रदर्शन और खराब रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि, केएल राहुल की छुट्टी तय है।
कौन लेगा केएल राहुल की जगह
अब केएल राहुल टीम से बाहर होंगे तो उनकी जगह चयन समिती किसी दूसरी खिलाड़ी को लेगी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, वो खिलाड़ी कौन होगा जो राहुल की जगह लेगा। संभावनाएं ज्यादा शुभमन गिल की ओर है। एक और नाम है वो है पृथ्वी शॉ का जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक राहुल की जगह लेगा।
रोहित शर्मा की जगह ये करेंगे कप्तानी
अब कप्तान रोहति शर्मा को लेकर भी रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बांग्लादेश दौरे पर दूसरे वनडे के दौरान शर्मा को चोट लगी थी जिसके कारण वह टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में रोहित अभी चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। वहीं रोहित अगर श्रीलंका के खिलाफ वापसी नहीं करते हैं तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- IPL Auction:इन खिलाड़ियों को मिली 15 करोड़ से ज्यादा की रकम,ये 5 खिलाड़ी बिके सबसे महंगे
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…