Hindi News

indianarrative

वेस्‍टइंडीज दौरे से पहले Virat Kohli ने मांगा रेस्ट, नहीं बदला फैसला तो हमेसा के लिए हो सकते हैं Team India से बाहर!

Virat Kohli वेस्‍टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला काफी समय से चला नहीं है। जिसके चलते उनके हाथों से कप्तानी भी चली गई और जमकर आलोचना भी हुई। वैसे कई बार क्रिकेटर अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हैं लेकिन, कुछ समय बाद खिलाड़ियों को वापसी करते देखा गया है। कोहली लेकर उम्मीद थी कि, आईपीएल में उनका बल्ला बरसेगा लेकिन, वहां भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अब खबर है किए विराट कोहली एक बार फिर से आराम पर जाना चाहते हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के दौरे के लिए उन्हें आराम दिया है गया जिसकी मांग उन्होंने खुद की थी। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि, उन्हें यह आराम दिया नहीं बल्कि इस दौरे से बाहर किया गया है।

कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से कहा है कि वे वेस्टइंडीज सीरीज के बाद होने वाले एशिया कप में चयन के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। T20वर्ल्‍ड कप बमुश्किल तीन महीने दूर है और ऐसे में कोहली का यह फैसला उन्‍हें भारी पड़ सकता है। T20प्‍लेइंग इलेवन में उनकी जगह खतरे में है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रेस्‍ट दिए जाने का मतलब यह है कि कोहली के पास अपनी फॉर्म साबित करने के बस दो ही मौके बचते हैं। अगस्‍त के आखिरी दिनों में T20एशिया कप श्रीलंका में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन T20Is की सीरीज है। यह मौके भी कोहली को तभी मिल पाएंगे जब सिलेक्‍टर्स उन्‍हें चांस देने का मत बनाएंगे। खबर है कि, टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स फुल-स्ट्रेन्थ टी-20टीम भेजना चाहते थे लेकिन, कोहली ने ब्रेक के लिए कहा और वे वेस्‍टइंडीज नहीं जाना चाहते।

ऐसे में अगर कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए घरेलू टी20सीरीज के बाद एक बार फिर से ब्रेक लिया है, जबकि उनके खराब फॉर्म को लेकर लगातार उनकी आलोचना की जा रही है। अब उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से भी आराम की मांग कर दी।

टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के बाद श्रीलंका में होने वाले टी20 एशिया कप में हिस्सा लेगी। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। इस बीच जिम्बाब्वे में लिमिटेड ओवरों की सीरीज भी खेलेगी। इस दौरे पर भी कोहली के जाने की संबवाना कम ही नजर आ रही है। ऐसे में विराट के ऊपर टीम से बाहर होने का भी संकट मंडरा रहा है। भारतीय टीम री शेड्यूल हुए टेस्ट मैच के अलावा, तीन टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। वहीं विराट कोहली टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में उपलब्ध भी रहे लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल ही निराशाजनक रहा। टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली 11 और 20 रन ही बना सके थे। वहीं दो टी20 मैचों में उन्होंने 1 और 11 रनों की पारी खेली। उधर वनडे सीरिज में भी उनका कुछ कमाल नहीं देखने को मिला। पहले वनडे में वह ग्रोइन इंजरी के चलते नहीं खेल पाए, दूसरे मैच में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भी जमकर तैयारी कर रही है। इससे पहले लगातार टी20 सीरीज खेल रही है। इन सीरीजों से ही विश्व कप की टीम को तय किया जाएगा। अब अगर कोहली का खराब फॉर्म लगातार जारी रहता है तो टी 20 विश्व कप में भी उनको जगह मिलने के कम ही आसार नजर आ रहे हैं।