IPL 2022, MI vs LSG: आईपीएल 2022 का 26वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। बासिल थंपी बाहर हो गए हैं और उनकी जगह स्पिनर फाबियन एलन आए हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मनीष पांडे को दोबारा मौका दिया है। शुरुआती मैचों में विफल होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था। मुंबई के खइलाफ उनकी वापसी हुई है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का छठा मैच लोकेश राहुल की अगुआई वाली लउनऊ सुपर जाएंट्स टीम से है। पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनने वाली लखनऊ की टीम मुंबई की तुलना में बेहतर स्थिति में है। मुंबई को अभी तक अपनी जीत की तलाश है। उसने अभी तक पांच मैचे खेले हैं और पाचों में उसे हार मिली है। वहीं, टीम लखनऊ पांच में से तीन मैच जीत चुकी है और अंकतालिका की शुरुआती चार टीमों में जगह बनाने में संघर्ष कर रही है, वह पांचवे नंबर पर है। आज के मैच में रोहित शर्मा पूरी कोशिश करेंगे की वह लखनऊ को हराकर अपनी पहली जीत का झंडा बुलंद करें।
लखनऊ के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा जीत हासिल कर अपनी टीम को शर्मनाक रिकॉर्ड से बचाना चाहेंगे। अगर मुंबई यह मैच हार जाती है तो किसी सीजन के शुरुआती छह मैच हारने वाली पहली टीम बन जाएगी। मुंबई के बल्लेबाज और गेंदबाज साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। यही टीम की हार की सबसे बड़ी वजह रही है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुडा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टॉइनिस, दुष्मंता चामीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, फाबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स