Categories: खेल

MMA ONE Championship: रितु फोगाट और भुल्लर का दिखेगा जलवा

<p>
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (Mixed Martial Arts MMA) के सबसे बड़े वैश्विक आयोजन-वन चैम्पियनशिप के तहत साल 2021 (ONE Championship 2021) में कुछ रोमांचक मुकाबले हो चुके हैं लेकिन अभी कई और बड़े फाइट्स होने हैं। ऐसे में दुनिया भर में फैले इस मार्शल आटर्स संगठन के करोड़ों फैन्स को आने वाले मुकाबलों का बसब्री से इंतजार है। बीते सालों की तरह इस साल भी वन चैम्पियनशिप (One Championship Fight) अपनी श्रेष्ठ प्रतिभाओं को श्रेष्ठ विपक्षी खिलाड़ियों के सामने खड़ा करता रहेगा। इस साल कुछ बड़े ब्लॉकबस्टर मुकाबले होने हैं। इस सिलसिले में कुछ मैच कन्फर्म हो चुके हैं।</p>
<p>
<strong>सबसे ज्यादा चर्चित रही रितु फोगाट की एंट्री  <br />
</strong></p>
<p>
एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्रिक्स में रितु (Ritu Phogat) का प्रवेश बहुत ज्यादा चर्चा में रहा। जब मौजूदा एटमवेट क्वीन एंजेला ली ने पिछले साल अपने गर्भवती होने की घोषणा की, तो वन चैंपियनशिप के चेयरमैन और सीईओ चैत्री सिओतोडॉन्ग ने बना देरी किए ली को चुनौती देने वाली खिलाड़ी की पहचान के लिए आठ-महिलाओं वाले एक टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा कर दी। शीर्ष-5 में शामिल डेनिस जाम्बोआंगा, मेंग बो, लिन हेकिन, मेई यामागुची और स्टैम्प फेयरटेक्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं। इसके अलावा मुट्ठी भर एसे भी दावेदार थीं, जो इस मौके की तलाश में थीं और इनमें से ही एक अब तक अपराजित रितु हैं। फोगाट 4 मैचों से अपराजित हैं। उनके नाम पर तीन नॉकआउट हैं। और वह हर एक मुकाबले के साथ बेहतर हो रही हैं। क्या हम उन्हें ग्रैंड प्रिक्स में देख सकेंगे? यह तो केवल समय ही बताएगा।</p>
<p>
<strong>ब्रैंडन 'द ट्रूथ' वेरा vs अर्जन 'सिंह' भुल्लर</strong></p>
<p>
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके पूर्व यूएफसी स्टार (Ex UFC Star Arjan Singh) अर्जन 'सिंह' भुल्लर जल्द ही सर्किल में वन हेवीवेट वल्र्ड चैंपियन ब्रैंडन 'द ट्रुथ' वेरा से भिड़ेंगे। इस बहुप्रतिक्षित मुकाबले की तारीख हालांकि अभी तय नहीं हुई है लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होने की उम्मीद है। फिलीपींस और अमेरिका की दोहरी नागरिकता रखने वाले 43 साल के ब्रैंडन वेरा ने हाल ही में फिलीपींस में आयोजित एक साक्षात्कार में अपनी वापसी का ऐलान किया था। भुल्लर ने अक्टूबर 2019 में वन में डेब्यू करते हुए पूर्व वन वल्र्ड टाइटिल चैलेंजर माउरो 'द हैमर' सेरिली को हराकर ब्रेंडन वेरा के साथ भिड़ंत के लिए योग्यता हासिल की थी। अगर भुल्लर वेरा को हरा देते हैं तो वह एक प्रमुख संगठन में पहले भारतीय मिश्रित मार्शल आटर्स विश्व चैंपियन बन जाएंगे।</p>
<p>
<strong>'अनस्टॉपेबल' एंजेला ली vs डेनिस 'द मेनेस' जाम्बोआंगा</strong></p>
<p>
वन विमेन एटमवेट वलर्ड चैम्पियन 'अनस्टॉपेबल' एंजेला ली और डेनिस 'द मेनेस' जाम्बोआंगा के बीच की प्रतिद्वंदिता पिछले साल उस समय उफान पर आई थी जब ली ने घोषणा की थी कि वह अपने पहले बच्चे के साथ गर्भवती थीं लेकिन जाम्बोआंगा ने यह कहा था कि एसे में तो ली को बिना लड़े ही अपना विश्व खिताब उन्हें सौंप देना चाहिए।</p>
<p>
<strong>क्रिश्चियन ली vs एडी अल्वारेज</strong></p>
<p>
इसमें कोई शक नहीं है कि 22 वर्षीय वन लाइट वेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन 'द वॉरियर' ली एक प्रतिभाशाली फाइटर हैं। शिन्या अओकी, सईगिड गुसेन अर्सलानलाइव और इयूरी लापिकस पर विजय ने साबित किया है कि आने वाले समय उनका है। पिछली तमाम सफलताओं के बाद अब ली को पूर्व यूएफसी और बेल्टर लाइटवेट चैंपियन एडी 'द अंडरग्राउंड किंग' अल्वारेज का सामना करना पड़ रहा है। यह काफी बड़ा मुकाबला है और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्वारेज 7 अप्रैल को लैपिकस का सामना करने जा रहे हैं और यदि वह पूर्व वन वल्र्ड टाइटल चैलेंजर को हरा देते हैं तो उम्मीद है कि लाइवेट खिताब हासिल कर लेंगे। ली 14 अप्रैल को टिमोफेई नस्सुखिन के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा करेंगे। </p>
<p>
<strong>थान ले vs गैरी टोनोन</strong></p>
<p>
जब आपके कंधों के ऊपर चमकदार सोने की बेल्ट हो तो कई नाम आपके पीछे लग जाते हैं। नए-नवेले वन फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ले के साथ भी एसा ही कुछ हुआ है। वियतनाम में जन्मे और अमेरिकी नागरिकता प्राप्त थान ले ने पिछले साल के अंत में पूर्व टाइटिल होल्डर मार्टिन गुयेन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन के बाद फेदरवेट पट्टा हासिल किया था। तीसरे दौर की नाकआउट जीत वन चैम्पियनशिप 2020 की सर्वश्रेष्ठ जीत थी।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago