खेल

कट्टरपंथियों को नहीं हजम हुआ शमी का दशहरा की मुबारकबाद देना,दे डाली ये धमकी

बीते बुधवार को देशभर में धूमधाम से दशहरा मनाया गया। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सभी लोगों ने एक-दूसरे को दशहरा की बधाई भी दी। लेकिन इसी बीच दशहरा की बधाई देते ही भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी को उनका मुस्लिम होना याद दिला दिया। वहीं कई यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी।

जहां, एक तरफ टीम इंडिया (indian cricket team) ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है। लेकिन, इधर टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में नहीं बैठने वाले मोहम्मद शमी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें धमकी भरे संदेश मिलने शुरू हो गए हैं। इतना ही नहीं कट्टरपंथियों ने तो उनके खिलाफ फतवा जारी करने की बात कही है। शमी को इस तरह की धमकी उनके किए एक ट्वीट को लेकर मिली है। अपने ट्वीट में भारत के तेज गेंदबाज ने बस दशहरा का बधाई संदेश लिखा है। लेकिन, उनका ऐसा ट्वीट करना कट्टरपंथियों को नागवार गुजरा।

दशहरा की बधाई देना पड़ा भारी

कट्टरपंथियों ने शमी को टारगेट करते हुए क्या कुछ कहा है वो बताएं उससे पहले जरा उनका दशहरे की बधाई संदेश वाला वो ट्वीट देख लीजिए। ताकि आप ये समझ सकें कि इस भारतीय गेंदबाज में उसमें ऐसा क्या कुछ लिखा है। शमी ने अपने ट्वीट में लॉर्ड राम की तस्वीर के साथ लिखा, दशहरा के इस पावन पर्व पर मेरी भगवान श्रीराम से ये प्रार्थना है कि वो सभी के जीवन में खुशियां और सफलता लाएं। आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।

वैसे शमी के इस ट्वीट में ऐसा कुछ नहीं जिस पर भड़का जा सके। लेकिन कट्टरपंथियों ने इसे मौका बनाकर उन्हें धमकी दे डाली है, उनके खिलाफ फतवा जारी करने की मांग की जा रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कट्टरपंथियों के मुताबिक दशहरे की बधाई देना हराम है।

 ये भी पढ़े: मोहम्मद शमी को गाली देने वालों की बोलती हुई बंद, जब सपोर्ट में उतरे भारतीय खिलाड़ी और पाकिस्तान बल्लेबाज  

बताते चले, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शमी इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा तो बनाया गया, पर कोरोना वायरस कर शिकार होने की वजह से वह खेल नहीं पाए थे। वहीं अभी शमी टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ तो ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए। फिलहाल, वो अपनी फिटनेस साबित करने में लगे हैं। सबकुछ अब सही रहा तो शमी भारत के वार्म अप मुकाबलों से पहले तक ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago