Categories: खेल

देसी जेम्स बॉन्ड बनेंगे एमएस धोनी, इस सीरीज में जासूसी करते दिखेंगे ‘कैप्टन 7’

<p>
भारत को 28 साल बाद वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही नए अवतार में दिखने वाले हैं। अपने फैसलों के लिए जाने जाने वाले धोनी क्रिकेट के अलावा अब कई क्षेत्रों में भी वह सक्रिय रहते हैं। धोनी का नया अवतार क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि स्क्रीन पर दिखेगा. धोनी जल्द ही एक एक एनिमेटेड सीरीज लेकर आए रहे हैं, जो जासूसी पर आधारित होगी. ये भारत की पहली एनिमेटेड जासूसी सीरीज होगी और इसका नाम भी बेहद खास है- कैप्टन सेवन (Captain 7). अब ये समझना तो कोई बड़ी बात नहीं है कि इसका नाम ऐसा क्यों है. जाहिर तौर पर ये सीरीज खुद धोनी पर आधारित होगी.</p>
<p>
<strong>'कैप्टन 7' नाम से एक सीरीज बनाएंगे धोनी</strong></p>
<p>
धोनी 'कैप्टन 7' नाम से एक एनिमेटिड सीरीज बनाने वाले हैं। सीरीज के निर्माताओं ने बताया है कि जासूसी पर आधारित इस सीरीज का पहला सीजन धोनी की जिंदगी पर आधारित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभी इस सीरीज के पहले सीजन पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि 'कैप्टन 7' में सात नंबर धोनी की जर्सी को इंगित करता है। इसी जर्सी को पहन कर पूर्व कप्तान धोनी ने कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं।</p>
<p>
इस सीरीज का निर्माण धोनी एंटरटेनमेंट और ब्लैक-व्हाइट ऑरेंज प्रोडक्शन हाउस मिलकर करेंगे. फिलहाल ये प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और इसे अगले साल यानी 2022 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है. इसके साथ जारी एक बयान में धोनी के हवाले से कहा गया है, “इसका कॉन्सेप्ट और कहानी शानदार हैं. ये क्रिकेट के अलावा मेरे अन्य जुनून को भी सामने लाएगा.”</p>
<p>
धोनी ने कहा, "सीरीज का कॉन्सेप्ट और कहानी कमाल की है। इसमें क्रिकेट के साथ ही मेरे जीवन के अन्य जुनून को जीवंत किया जाएगा।" BWO की CEO भाविका वोरा ने कहा है कि 'कैप्टन 7' से निर्माण के क्षेत्र में कदम रख कर वे बेहद खुश हैं। उन्होंने आगे कहा, "खेल हमारे दिलों के बेहद करीब है और हम सभी धोनी के बड़े प्रशंसक हैं।" धोनी की प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज की घोषणा की है।</p>
<p>
आपको बता दें कि 2016 में धोनी पर एक बायोपिक भी बन चुकी है, जिसका नाम है 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी'। इसमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत धोनी के किरदार में दिखे थे। भारत को एकदिवसीय क्रिकेट मैचों के अलावा टी-20 मुकाबलों में वर्ल्ड कप का खिताब जिताने वाले धोनी एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। धोनी ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस साल होने वाले IPL में धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की बागडोर एक बार फिर से संभालेंगे।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago