इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले ODI वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान सरकार किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाया है। वहीं,उनके खेल मंत्री ने विश्व कप को लेकर नापाक बयान जारी कर दिया है। पाकिस्तान के खेल मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान भारत में विश्व कप नहीं खेलना चाहता है।
ODI विश्व कप 202 को लेकर तारीखों की घोषणा हो चुकी है। दुनिया की सभी टीमों में अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना भी शुरु कर दिया है। वहीं, मेजबान भारत वर्ल्ड कप को लेकर सारी व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गया है। लेकिन,पाकिस्तान जिसकी नौटंकी से दुनिया अवगत है,उसकी खेल के नाम पर ब्लैकमेलिंग और गिदड़ भभकी बंद होने का नाम नहीं ले रहा।
पाकिस्तानी खेल मंत्री अहसान मजारी का बयान
भारत को लेकर कभी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बदजुबानी करते हैं,तो कभी बोर्ट के अधिकारी नित नए नखरे करते हैं। इस बार तो पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी ने विश्व कप को लेकर भारत के साथ ब्लैकमेलिंग करना शुरु कर दिया है।उन्होंने कहा कि अगर भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आएगा,तो पाकिस्तान भी वर्ल्ड कप भारत में जाकर नहीं खेलेगा।
एशिया कप के पैटर्न पर पाक लेगा फैसला
इधर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीब ने विश्व कप में पाकिस्तान के भारत आने के लिए एक समिति बनाई है, वही, पाकिस्तानी खेल मंत्री मजारी इस समिति के हिस्सा हैं। मजारी का कहना है कि अगर भारत एशिया कप में पाकिस्तान में खेलने के बजाय किसी तटस्थ मैदान पर खेलने की डिमांड करता है,तो ऐसे में पाकिस्तान भी भारत में होने वाले विश्व कप में किसी अन्य तटस्थ जगह पर खेलेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री लेंगे अंतिम फैसला
वहीं, पाक खेल मंत्री एहसान-उर-रहमान-मजारी ने कहा कि भारत अगर एशिया कप में किसी न्यूट्रल जगह पर खेलने की मांग रखता है तो पाकिस्तान भी उसी पैटर्न पर चलेगा। बता दें कि पाकिस्तान सरकार द्वारा गठित कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री विलावल भुट्टो जरदारी हैं,और इस कमेटी में सरकार के 11 मंत्री भी शामिल हैं। समिति अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री शहबाज को सौंपेगी,जिसके बाद अंतिम फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को लेना है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…