Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान सुपर लीग देगा IPL को कड़ी टक्कर, घटिया प्लान के जरिए रमीज राजा देख रहे बड़े-बड़े ख्वाब

Courtesy Google

आईपीएल को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह है। भारत के पड़ोसी देशों में भी क्रिकेट लीग खेली जाती हैं। पाकिस्तान में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन होता है। पीएसएल के जरिए आईपीएल से कड़ी टक्कर देने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन रमीज राजा ने बड़ा दावा किया है। दरअसल,, पाकिस्तान की पीएसएल और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग की तुलना सबसे ज्यादा रेवन्यू जनरेट करने वाली लीग आईपीएल से होती है। ऐसे में रमीज राजा ने पीएसएल में कई बड़े बदलाव करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें- Holi 2022: होली के रंगों को लेकर रहे सावधान, सेहत के साथ न होने दें खिलवाड़, इन बातों का खासतौर पर रखें ध्यान

रमीज का मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में दोबारा सम्मान पाने के पाकिस्तान को अपनी आर्थिक स्थिती को  मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ उनके प्लान के अनुसार होता है तो यह पीएसएल फ्यूचर में आईपीएल को भी टक्कर देती नजर आएगी। रमीज राजा ने कराची नेशनल स्टेडियम में मीडिया से बात करते हुए कहा 'हमें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने के लिए नई प्रॉपर्टीज बनाने की जरूरत है। हमारे पास अभी के लिए पीएसएल और आईसीसी फंड के अलावा कुछ भी नहीं है। पीएसएल के अगले साल के मॉडल पर बहस चल रही है, मैं इसे अगले साल से नीलामी मॉडल में बदलना चाहता हूं।'

यह भी पढ़ें- DRDO Recruitment 2022: डिप्लोमा और ITI वालों के लिए रक्षा मंत्रालय में निकली भर्ती, देखें कैसे होगा सलेक्शन  

उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि 'हम फ्रेंचाइजी के मालिकों से बातचीत करेंगे। यह पैसों का खेला है। जब पाकिस्तान में क्रिकेट इकोनॉमी बढ़ेगी, हमारी इज्जत भी बढ़ेगी। हम पीएसएल में ऑक्शन मॉडल लाएंगे, पर्स को बढ़ाएंगे। तब हम पीएसएल को आईपीएल के साथ रखेंगे और देखेंगे कि कौन पीएसएल के ऊपर आईपीएल खेलने जाता है।' आईपीएल में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाती है। जबिक पीएसएल में अभी ड्रॉफ्ट सिस्टम उपयोग होता है। अब रमीज राजा आईपीएल का फॉर्मूला पाकिस्तान में यूज करके आईपीएल को पीछे छोड़ना चाहते हैं। आईपीएल दुनिया की सबसे ज्याद देखे जाने वाली लीग है। बीसीसीआई आईपीएल से हर साल तकरीबन हजार करोड़ रुपये कमाती है।