विश्व कप 2023 के लिए Pakistan क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत का वीजा मिल गया है। जल्द ही टीम भारत पहुंच सकती है। लेकिन वीजा मिलने के साथ ही टीम को झटका भी मिला है। उसे हैदराबाद में एक मैच खाली स्टेडियम में खेलना पड़ेगा। हालांकि स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों ने टिकट खरीद लिया है,लेकिन बताया जा रहा है कि दर्शकों को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों का वीजा सोमवार को जारी कर दिया गया। वीजा में हो रही देरी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल से बातचीत की थी। आईसीसी के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि पाकिस्तान टीम को भारतीय वीजा जारी कर दिया गया है। वर्ल्ड कप में Pakistan को अपने अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ करना है।
दर्शकों के बिना पाकिस्तान खेलेगा मैच
Pakistan की क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के बाद अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला होगा, लेकिन खेलप्रेमी स्टेडियम में बैठकर उन्हें खेलते हुए नहीं देख सकेंगे।
त्योहारों की वजह से शहर में उस दिन काफी भीड़ होने की उम्मीद है, लिहाजा सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर इस मैच को बंद दरवाजों में कराए जाने का फैसला लिया गया है। यह मुकाबला पहले दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाना था और इसके टिकट भी बिक चुके थे। लेकिन अब दर्शकों को उनके टिकट का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-वनडे क्रिकेट में Mohammed Shami ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…