अंतर्राष्ट्रीय

टैंक नहीं अब ट्रैक्टर चलाएगी PAK ARMY, भूखी अवाम के लिए करेगी खेती

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तानियों को राहत देने के लिए पाक सेना (PAK ARMY) ने अब नई कवायद शुरू की है। इसके लिए सेना ने देश में 10 लाख एकड़ से अधिक कृषि भूमि पर कब्जा कर खेती करने की तैयारी कर रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पाकिस्तानी सेना (PAK ARMY) गरीबी से जूझ रही जनता के लिए भोजन की व्यवस्था करने में जुट चुकी है और इसके लिए सरकारी स्वामित्व वाले भूमि के बड़े हिस्से पर कब्जा करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि सेना के इस कदम से पाकिस्तान में एक बार फिर सेना के बढ़ते दबदबे को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 से नया खाद्य सुरक्षा अभियान की शुरुआत की जाएगी और यह काम नागरिक सैन्य निवेश निकाय के जरिए की जाएगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि योजना के अनुसार पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में दिल्ली से लगभग तीन गुना बड़ा क्षेत्र यानी कि करीब 10 लाख एकड़ जमीन को सेना अधिग्रहण करेगी। वहीं इस योजना को सपोर्ट करने वालों का मानना है कि इस कदम के चलते पाकिस्तान में फसल की बेहतर पैदावार होगी और पानी की भी बचत होगी।

निक्केई एशिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फसल बेचने से होने वाले लाभ का लगभग 20 फीसदी हिस्सा कृषि अनुसंधान और विकास के लिए रखा जाएगा। जबकि बाकी का हिस्सा सेना और राज्य सरकार के बीच बराबर बांटा जाएगा। हालांकि सेना के इस कदम को लेकर कई लोगों ने चिंता जताते हुए कहा है कि पाकिस्तान में सेना पहले से ही बहुत शक्तिशाली है। ऐसे में खाद्य सुरक्षा अभियान के जरिए भारी मुनाफा कमा सकती है और इसके चलते पाकिस्तान के करोड़ों ग्रामीण भूमिहीन गरीबों को भारी नुकसान हो सकता है।

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की आर्थिक हालात को लेकर एक रिपोर्ट जारी किया था, जिसमें बताया था कि वर्तमान समय में करीब 9 करोड़ लोग गरीबी का दंश झेल रहे हैं। करीब एक साल पहले संयुक्त नागरिक-सैन्य निवेश बॉडी ने पाकिस्तान की खाद्य सुरक्षा को लेकर प्लान लॉन्च किया था, जिससे की फसल की पैदावार में बढ़ोतरी हो सके।

यह भी पढ़ें: China-Pakistan की दोस्ती में आई दरार! Ukraine को हथियार सप्लाई, अमेरिकी राजदूत का ग्वादर दौरा..क्या है इस सब का मकसद?

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago