Hindi News

indianarrative

Shikhar Dhawan ने रोहित-कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

Shikhar Dhawan ने रोहित-कोहली को पीछे छोड़ रचा इतिहास

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन कुछ समय तक टीम इंडिया में जमकर अपने बल्ले का दम दिखाते रहे। लेकिन, कुछ समय से वो टीम से गायब हैं। लेकि, इस बीच उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है। टी20 क्रिकेट में वो एक कारनामा करने में सबसे आगे हैं।

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला जारी है और इस मैच में पंजाब के धुरंधर बल्लेबाद शिखर धवन ने पारी के दौरान तीसरा चौका लगाते हुए टी20 क्रिकेट में अपने नाम 1000 चौके पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो पहले भारती और कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं। धवन ने टी20 क्रिकेट में अपना 1000वां चौका लॉकी फर्ग्युसन के 5वें ओवर की पहली गेंद पर लगाया।

भारत के सबसे अधिक टी20 क्रिकेट में चौका लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले नंबर शिखर धवन आ गए हैं और उन्होंने 1000 चौके लगाए हैं। उनके बाद विराट कोहली का नाम हैं, उनके नाम 917 चौके हैं। तीसरे नंबर पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 875 चौके लगाए हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज की बात करें तो, क्रिस गेल के नाम 1132 चौका रहा है। उनके बाद दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स- 1054 चौके, तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर- 1005 चौके और चौथे नंबर शिखर धवन हैं- 1000 चैके।