खेल

पिता टीचर, लेकिन बेटा करता था मजदूरी और अब मचा रहा टीम इंडिया में धमाल

Ravi Bishnoi: कभी पत्थर तोड़ने वाला, सीमेंट के बोरे उठाने वाला गेंदबाज आज टीम इंडिया में कमाल कर रहा है। जहां पिता स्कूल में पढ़ाते थे तो दूसरी तरफ वो पत्थर तोड़ता था और पिता के आने से पहले घर लौट आता था। भारी भरकम पत्थरों को तोड़कर पिच बनाने वाले उस गेंदबाज को भी अंदाजा नहीं था, वो एक दिन दुनिया के बड़े बल्लेबाजों को अपनी गेंदों पर नचाएगा। यहां हम बात कर रहे है स्पिनर रवि बिश्नोई की, जो आज पूरे 23 साल के हो गए हैं। 5 सितंबर 2000 में राजस्थान के जोधपुर में जन्में बिश्नोई के पिता सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल थे। बिश्नोई के लिए क्रिकेट खेलना एक लंबी चुनौती थी।

दरअसल, बिश्नोई अपने भाई के साथ पूरा दिन क्रिकेट खेलते थे और पिता के घर लौटने से पहले वो भी घर आ जाते थे और अपनी किताब लेकर पढ़ने बैठ जाते थे। रवि बिश्नोई जोधपुर से हैं और वहां पर उस समय खेल की इतनी सुविधाएं नहीं थी। करीब 10 साल पहले बिश्नोई ने अपने पुराने दोस्तों के साथ मिलकर एकेडमी बनाने का फैसला लिया। हालांकि उनके पास इसके लिए ज्यादा पैसे नहीं थे। खर्चे को कम करने के लिए उन्होंने मजदूरी की उनके पास कुछ एक्सपर्ट थे, जो पिच और ग्राउंड बना सकते थे। बिश्नोई ने पत्थर तोड़ने और सीमेंट लाने का काम किया। उन्होंने करीब 6 महीने जमकर पसीना बनाया और एकेडमी बना दी। एकेडमी बनने के बाद ही उनका क्रिकेट का असली सफर शुरू हुआ।

एक ही मौके से चल पड़ी गाड़ी

बिश्नोई की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन लंबे समय चीजें सही नहीं चली। राजस्थान के लिए अंडर 16 और अंडर19 के ट्रायल्स में वो फेल रहे, मगर कोच की मदद से उन्हें अंडर 19 में एक मौका मिला, जिसमें उन्होंने प्रभावित किया और उनकी टीम में एंट्री हो गई। फिर वो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नेट बॉलर रहे। सितंबर 2019 में उन्होंने वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में राजस्थान के लिए डेब्यू किया। जहां उन्होंने 6 लिस्ट ए मैच में 8 विकेट और 6 टी20 में 6 विकेट लिए।कमाल की गेंदबाजी की बदौलत इंडिया अंडर 19 टीम से बुलावा आ गया। अंडर 19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने का मौका मिला. जापान के खिलाफ 5 रन पर 4 विकेट लिए।

ये भी पढ़े: Video: रवि बिश्नोई ने लपका IPL 2021 का सबसे चौंकाने वाला कैच, देखकर झूम गई पंजाब किंग्स की टीम

IPL में जमकर रही डिमांड

अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल (IPL) में उनकी डिमांड बढ़ गई। 2020 आईपीएल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स ) ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऋषभ पंत आईपीएल में उनके मेडन विकेट बने। 2022 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े। बिश्नोई ने अपना कमाल जारी रखा, जिसका इनाम उन्हें पिछले साल उस समय मिला, जब फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला। वो पिछले महीने ही 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर गई, जहां वो टीम इंडिया का भी हिस्सा थे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago