Kitchen Tips: साफ सुथरा घर हो या किचन हर किसी को अच्छा लगता है। घर और किचन (Kitchen Tips) में साफ-सफाई रखने से कई संक्रमण से बच सकते हैं। घर के बाकि जगह की सफाई तो आसानी से हो जाती है लेकिन बात जब किचन (Kitchen Tips) की आती है तो थोड़ा परेशान होती है। क्योंकि किचन में मौजूद गैस स्टोव के बर्नर की सफाई करना इतना आसान नहीं है। कई बार समय की कमी के चलते या अन्य कारण से गैस बर्नर की सफाई पर ध्यान नहीं दे पाने के कारण गैस बर्नर काला हो जाता है और उसके छेदों में गंदगी जम जाती है। जिसकी वजह से कई बार गैस बर्नर में ठीक से आग भी नहीं निकलती और गैस के लीक होने जैसी महक आने लगती है। ऐसे में एक सवाल आता है कि क्या दूसरा बर्नर लगाना पड़ेगा। तो आप पैसे खर्च किए बिना भी गैस बर्नर को ठीक कर सकती हैं वो भी कुछ घरेलू उपायों की मदद से।
सबसे पहले आप एक बाउल लें।
इसमें आप विनेगर और नमक डालकर मिक्स करें और उबाल लें।
फिर इसे बर्नर पर डालकर कुछ देर के लिए रेस्ट दें।
इससे आपके बर्नर नए बर्नर की तरह चमक जाएंगे।
इसके लिए आपको एक कटोरी गर्म पानी लेना है।
अब इसमें नींबू और इनो को मिक्स करें।
इस लिक्विड को बर्नर पर कुछ देर छोड दें।
इस लिक्विड को आप ब्रेश की मदद से भी साफ कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको एक बाउल में गर्म पानी लेना है।
उसके बाद इसमें रात भर के लिए बर्नर को डूबो कर रख देना है।
फिर अगली सुबह नींबू के छिलके में नमक लगाकर बर्नर की सफाई करनी है।
इस हैक्स से गैस बर्नर को नए की तरह चमका सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: कभी नहीं करें किचन में रखा ये बर्तन इस्तेमाल! दर्दनाक बना सकता है ज़िंदगी, जाने कैसे?
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…