Hindi News

indianarrative

Kitchen Tips: गैस के बर्नर हो गए है कोयले की तरह काले? आज़माए यह अमेजिंग हैक्स, चमकने लगेंगे बिलकुल नए जैसे

गैस बर्नर

Kitchen Tips:  साफ सुथरा घर हो या किचन हर किसी को अच्छा लगता है। घर और किचन (Kitchen Tips) में साफ-सफाई रखने से कई संक्रमण से बच सकते हैं। घर के बाकि जगह की सफाई तो आसानी से हो जाती है लेकिन बात जब किचन (Kitchen Tips) की आती है तो थोड़ा परेशान होती है। क्योंकि किचन में मौजूद गैस स्‍टोव के बर्नर की सफाई करना इतना आसान नहीं है। कई बार समय की कमी के चलते या अन्य कारण से गैस बर्नर की सफाई पर ध्‍यान नहीं दे पाने के कारण गैस बर्नर काला हो जाता है और उसके छेदों में गंदगी जम जाती है। जिसकी वजह से कई बार गैस बर्नर में ठीक से आग भी नहीं निकलती और गैस के लीक होने जैसी महक आने लगती है। ऐसे में एक सवाल आता है कि क्या दूसरा बर्नर लगाना पड़ेगा। तो आप पैसे खर्च किए बिना भी गैस बर्नर को ठीक कर सकती हैं वो भी कुछ घरेलू उपायों की मदद से।

बर्नर की सफाई के लिए विनेगर का इस्तेमाल करें

सबसे पहले आप एक बाउल लें।
इसमें आप विनेगर और नमक डालकर मिक्स करें और उबाल लें।
फिर इसे बर्नर पर डालकर कुछ देर के लिए रेस्ट दें।
इससे आपके बर्नर नए बर्नर की तरह चमक जाएंगे।

ईनो से करें बर्नर की सफाई

इसके लिए आपको एक कटोरी गर्म पानी लेना है।
अब इसमें नींबू और इनो को मिक्स करें।
इस लिक्विड को बर्नर पर कुछ देर छोड दें।
इस लिक्विड को आप ब्रेश की मदद से भी साफ कर सकते हैं।

नींबू से करें गैस बर्नर को साफ-

सबसे पहले आपको एक बाउल में गर्म पानी लेना है।
उसके बाद इसमें रात भर के लिए बर्नर को डूबो कर रख देना है।
फिर अगली सुबह नींबू के छिलके में नमक लगाकर बर्नर की सफाई करनी है।
इस हैक्स से गैस बर्नर को नए की तरह चमका सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: कभी नहीं करें किचन में रखा ये बर्तन इस्तेमाल! दर्दनाक बना सकता है ज़िंदगी, जाने कैसे?