खेल

9वीं कक्षा फेल रिंकू सिंह को जब मिली थी पोंछा लगाने की नौकरी! फिर किंग खान ने ऐसे बदली जिंदगी

शनिवार को आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था, जिसमें केकेआर ने जीटी को 3 विकेट से करारी शिकस्त दे दी थी। दोनों टीम्स के कई खिलाड़ियों ने इस मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था मगर कोलकाता टीम के 25 वर्षीय रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आखिरी 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

मालूम हो कि केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी। वैसे जीटी की तरफ से यश दयाल ने आखिरी ओवर डाला था। पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दिया और उसके बाद तो रिंकू ने गुजरात के मुंह से हार छीन ली। रिंकू सिंह ने यश दयाल के उस ओवर की आखिरी 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को शानदार जीत दिलाई। चलिए आपको रिंकू सिंह के असल जीवन के संघर्ष की भावुक कहानी बताते हैं।

रिंकू अलीगढ़ के रहने वाले हैं

साल 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह को 80 लाख में खरीदा था। रिंकू के पिता एक गैस सिलेंडर वेंडर थे। रिंकू के चार भाई हैं जो सभी उससे बड़े हैं। एक भाई ऑटो चलाता था तो दूसरा मेहनत मजदूरी करता था। बेहद गरीब परिवार से आने वाले रिंकू ने जब अपने परिवार को क्रिकेटर बनने का सपना बताया तो उसके पिता ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई।

ये भी पढ़ें: IPL 2023: कैंसर से जूझ रहे पिता फिर भी नहीं रुका गुदड़ी का लाल, पहले मैच में ही मचा दिया धमाल

रिंकू ने क्रिकेट खेलने के लिए पिता की मार खाई

रिंकू सिंह के लिए क्रिकेटर बनने का सफर बहुत संघर्षपूर्ण रहा है। उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी करते थे, जबकि बड़ा भाई ऑटो रिक्शा चलता था। रिंकू पढ़ाई में अच्छा नहीं था और वे एक बार 9वीं में फेल भी हो गया था। रिंकू ने बताया था कि क्रिकेट खेलने के लिए उसे उसके पिता मारते थे। मगर इसी क्रिकेट के कारण रिंकू ने बाइक जीती थी जो उन्होंने अपने पिता को दे दी थी, जिसके बाद पिता ने रिंकू को मारना बंद कर दिया था।

रिंकू ने पोछा लगाने का काम भी किया

रिंकू सिंह की माली हालत अच्छी नहीं थी जिसके चलते उन्होंने पोछा तक लगाने का काम किया। रिंकू ने बताया, “मुझे पोछा लगाने की जॉब मिली। एक कोचिंग सेंटर में मुझे पोछा लगाना था। उन्होंने कहा था कि सुबह-सुबह आकर काम कर जाया करो। नौकरी भाई ने ही दिलाई थी, लेकिन मैं नहीं कर पाया। मैं घर लौटा तो अपनी मां से बोला कि मैं वहां दोबारा नहीं जाऊंगा।” रिंकू के पिता घर-घर गैस पहुंचाते थे तो उन्हें सिलेंडर बांटने वाली एजेंसी द्वारा दो कमरों का मकान मिला था जिसमें पूरा परिवार रहता था।

रिंकू ने अपनी किस्मत के जरिए आईपीएल का दरवाजा खटखटाया, जहां केकेआर ने उन्हें 2018 में 80 लाख रूपए में खरीदा। हर साल टीम ने रिंकू को रीटेन किया लेकिन उनके आंकड़े कुछ खास अच्छे नहीं रहे। मगर आईपीएल 2022 में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से दिखाया कि उनमें भी बेहतरीन फिनिशर बनने की काबिलियत है। वहीं, मौजूदा सीजन में रिंकू ने गुजरात के खिलाफ मात्र 21 गेंदों पर 48 रन जड़कर KKR को जीत दिलाई।

Ayesha Chauhan

Ayesha Chauhan

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago