Hindi News

indianarrative

Rishabh Pant हुए बड़ी धोखाधड़ी का शिकार? एक साथी क्रिकेटर ने लगाया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान को करोड़ों का चूना

ऋषभ पंत के साथ हुई धोखाधड़ी

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए आईपीएल के 15 वें सीजन के आखिरी दिन बेहद खराब साबित हुए हैं। दरअसल, आईपीएल 2022 से उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स बाहर हो गई है। वहीं अब उनके सामने एक और बड़ी मुसीबत सामने आकर खड़ी हो गई है। दरअसल, हाल ही में पंत को पैसों का भी फटका लगा है। बता दें, बल्लेबाज ऋषभ पंत को महंगी घड़ियां को सस्ते दामों में दिलाने के नाम पर ठगा गया है।  ठगने वाला कोई और नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर है। पंत के धोखाधड़ी करने वाला धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हरियाणा का पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह है। वह हरियाणा का पूर्व क्रिकेटर है।

दरअसल ऋषभ पंत को लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों पर खरीदने के चक्कर में 1.63 करोड़ रुपए का चूना लगा। मृणांक सिंह ने करोड़ों की कीमत वाली महंगी लग्जरी घड़ियां सस्ते दामों पर दिलाने का लालच देकर उन्हें अपने जाल में फंसाया। पंत फ्रेंक मुलर वैनगार्ड सीरीज की क्रेजी कलर वॉच 36 लाख 25 हजार रुपए और और रिचर्ड मिली वॉच 62 लाख 60 हजार रुपए में खरीदना चाहते थे। इसके लिए मृणांक सिंह को पैसे दिए थे।

ऐसे करी ठगी?

अब ऋषभ पंत मृणांक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार मृणांक ने बाउंस चेक के जरिए उनसे ठगी की है। ऋषभ पंत की शिकायत के मुताबिक मृणांक सिंह ने उन्हें जनवरी 2021 में सस्ती कीमतों पर महंगी लग्जरी घड़ियां दिलाने की बात कहकर धोखा दिया। शिकायत में कहा गया है कि मृणांक ने पंत को लग्जरी घड़ियों, बैग और ज्वेलरी खरीदने-बेचने का बिजनेस शुरू करने की बात बताई और उन्हें भरोसे में लेने के लिए कई दूसरे ऐसे क्रिकेटर्स के रेफरेंस भी दिए जिन्होंने उससे चीजें खरीदी हैं।

मृणांक ने पंत को अपनी बातों में फसाया और बताया कि वो लग्जरी घड़ियां और अन्य चीजें उन्हें काफी सस्ते दामों पर दिलवा देगा। घड़ियों के एडवांस पेमेंट के अलावा पंत ने मृणांक को करीबन 66 लाख रुपए की कीमत के लग्जरी सामान और ज्वेलरी भी रिसेल के लिए दिया था। मृणांक पर पहले भी ठगी के आरोप लगे हैं। वे कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।