Hindi News

indianarrative

T20 WC: ‘अगर ट्रॉफी नहीं जीतते तो शतक कुछ मायने नहीं रखते’, रोहित का बयान कोहली की तरफ तो नहीं?

T20 WC

भारत का वर्ल्ड कप का रास्ता लगभग खत्म हो गया है। अब कोई चमतकार ही भारत की सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है। टीम इंडिया आज स्कॉलैंड के साथ अपना चौथा मैच खेलेगी। भारत को मैच को जीतना है ही साथ न्यूजीलैंड के हारना भी जरुरी है। इस मैच से पहले मैच से पहले भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। रोहित का कहना है कि अगर आप ट्रॉफी नहीं जीतते हैं, तो वर्ल्डकप में बनाए रन-शतक कुछ मायने नहीं रखते।

स्कॉटलैंड के खिलाफ बेहद अहम मुकाबले से पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बताया कि क्रिकेट में व्यक्तिगत प्रतिभा की तुलना में टीम का काम अधिक महत्वपूर्ण है। रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम एक ट्रॉफी नहीं जीतती है, तो उन सभी रन जो आप बनाते हैं वो सभी शतक जो आपने बनाए हैं, ईमानदारी से कुछ भी नहीं है। ICC के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बात करते हुए, भारत के उप-कप्तान ने इस बारे में बात की कि टीम को खुद से आगे रखने के कारण उनके खेल करियर में उनका काम हमेशा एक जैसा रहा है।

अपनी जर्सी पर 45 नंबर को लेकर भी रोहित शर्मा ने बात की। उन्होंने कहा कि जब बहुत से नंबर थे, तब उन्होंने अपनी मां से पूछा कि कौन-सा नंबर होना चाहिए। तब मां ने ही 45 नंबर को चुना और अब वही चल रहा है।  रोहित शर्मा ने इस दौरान कई बातें रखीं। उन्होंने कहा कि 2016 से अब तक मैं केवल इतना देख सकता हूं कि मैंने बहुत अनुभव प्राप्त किया है। मैं एक बल्लेबाज के रूप में 2016 की तुलना में बहुत अधिक परिपक्व हुआ हूं। खेल की समझ, टीम को क्या चाहिए। टीम को खुद से आगे रखने के लिए और देखें कि उस समय टीम को क्या चाहिए। कोशिश करें और एक या दो पल लें और सोचें कि क्या मैं एक शॉट खेलने जा रहा हूं, क्या इस समय टीम को इसकी जरूरत है।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। । इससे पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह फेल साबित हुए थे। लेकिन अब उन्होंने वापसी की है तो टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ गई हैं।