Categories: खेल

इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर बनीं पुरुष टीम की कोच, इस टीम के खिलाड़ियों को देंगी ट्रेनिंग

<p>
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर को काउंटी क्लब ससेक्स का नया सहायक कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स ने सोमवार को घोषणा की कि पूर्व खिलाड़ी सारा टेलर आगामी सत्र के लिए क्लब के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगी। सारा नए सीजन में पुरुष टीम के साथ काम करेंगी। अपने इस नए रोल को लेकर टेलर ने कहा कि ससेक्स टीम में अच्छे विकेटकीपर्स मौजूद हैं। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं उनके साथ काम करूंगी और अपने अनुभव और विशेषज्ञता का उनके खेल को और बेहतर करने में इस्तेमाल करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बुनियादी खेल में सुधार लाने पर जोर दूंगी। ससेक्स के साथ टेलर की भूमिका काफी हद तक विकेटकीपिंग पर ही केंद्रित होगी।</p>
<p>
ससेक्स क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "ससेक्स क्रिकेट आगामी सत्र के लिए अपने कोचिंग स्टाफ को सारा टेलर और एशले राइट को शामिल करने की घोषणा करते हुए बहुत खुश है।" ससेक्स क्लब के कोच जेम्स कर्टली ने कहा, “सारा के पास ना केवल खिलाड़ियों बल्कि हमारी पूरी टीम के माहौल से जोड़ने के लिए काफी कुछ है। वो विकेटकीपिंग की हुनर में बेहद कुशल है, लेकिन वो हमारे ग्रुप के साथ निजी तौर पर भी अच्छे से जुड़ सकेंगी।”</p>
<p>
उन्होंने कहा, “वो किसी स्थिति में एक अलग नजरिया जोड़ती हैं और एक कोच के रूप में वो हमारे बोर्ड को नए विचार दे सकेंगी और वो एक बेहद शानदार संचारक भी हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वो हमारे सेट-अप के लिए अहम साबित होंगी।”</p>
<p>
आपको बता दें कि टेलर ने 2019 में तनाव की वजह से अचानक 30 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रिटायरमेंट से पहले उन्हें महिला क्रिकेट में सबसे बेहतर विकेटकीपर माना जाता था। रिकॉर्ड भी इसकी गवाही दे रहे हैं। वो वनडे और टी20 दोनों में विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 126 वनडे में विकेट के पीछे 136 शिकार किए। इसमें 85 स्टम्पिंग और 51 कैच हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका की त्रिषा चेट्टी हैं। उन्होंने 116 वनडे में 161 शिकार किए हैं। वहीं, अगर टी20 की बात करें तो टेलर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हिली के बाद दूसरे पायदान पर हैं। टेलर ने 90 टी20 में 74 शिकार किए। इसमें 23 कैच और 51 स्टम्पिंग हैं। हिली ने अपने टी20 करियर में 115 मैच में विकेट के पीछे 93 शिकार किए।</p>
<p>
टेलर इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 126 वनडे में 40 से ज्यादा की औसत से 4101 रन बनाए थे। सिर्फ चार्लोट एडवर्ड्स उनसे आगे हैं। एडवर्ड्स ने 191 वनडे में 5992 रन बनाए हैं। वो 2009 में इंग्लैंड की उस महिला टीम का हिस्सा भी रहीं थीं जिसने वनडे वर्ल्ड कप के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago