Hindi News

indianarrative

इंग्लैंड की खूबसूरत महिला क्रिकेटर बनीं पुरुष टीम की कोच, इस टीम के खिलाड़ियों को देंगी ट्रेनिंग

sarah taylor

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर को काउंटी क्लब ससेक्स का नया सहायक कोच नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स ने सोमवार को घोषणा की कि पूर्व खिलाड़ी सारा टेलर आगामी सत्र के लिए क्लब के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगी। सारा नए सीजन में पुरुष टीम के साथ काम करेंगी। अपने इस नए रोल को लेकर टेलर ने कहा कि ससेक्स टीम में अच्छे विकेटकीपर्स मौजूद हैं। मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मैं उनके साथ काम करूंगी और अपने अनुभव और विशेषज्ञता का उनके खेल को और बेहतर करने में इस्तेमाल करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बुनियादी खेल में सुधार लाने पर जोर दूंगी। ससेक्स के साथ टेलर की भूमिका काफी हद तक विकेटकीपिंग पर ही केंद्रित होगी।

ससेक्स क्रिकेट ने एक बयान में कहा, "ससेक्स क्रिकेट आगामी सत्र के लिए अपने कोचिंग स्टाफ को सारा टेलर और एशले राइट को शामिल करने की घोषणा करते हुए बहुत खुश है।" ससेक्स क्लब के कोच जेम्स कर्टली ने कहा, “सारा के पास ना केवल खिलाड़ियों बल्कि हमारी पूरी टीम के माहौल से जोड़ने के लिए काफी कुछ है। वो विकेटकीपिंग की हुनर में बेहद कुशल है, लेकिन वो हमारे ग्रुप के साथ निजी तौर पर भी अच्छे से जुड़ सकेंगी।”

उन्होंने कहा, “वो किसी स्थिति में एक अलग नजरिया जोड़ती हैं और एक कोच के रूप में वो हमारे बोर्ड को नए विचार दे सकेंगी और वो एक बेहद शानदार संचारक भी हैं। मुझे पूरा यकीन है कि वो हमारे सेट-अप के लिए अहम साबित होंगी।”

आपको बता दें कि टेलर ने 2019 में तनाव की वजह से अचानक 30 साल की उम्र में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रिटायरमेंट से पहले उन्हें महिला क्रिकेट में सबसे बेहतर विकेटकीपर माना जाता था। रिकॉर्ड भी इसकी गवाही दे रहे हैं। वो वनडे और टी20 दोनों में विकेट के पीछे शिकार करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 126 वनडे में विकेट के पीछे 136 शिकार किए। इसमें 85 स्टम्पिंग और 51 कैच हैं। उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका की त्रिषा चेट्टी हैं। उन्होंने 116 वनडे में 161 शिकार किए हैं। वहीं, अगर टी20 की बात करें तो टेलर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हिली के बाद दूसरे पायदान पर हैं। टेलर ने 90 टी20 में 74 शिकार किए। इसमें 23 कैच और 51 स्टम्पिंग हैं। हिली ने अपने टी20 करियर में 115 मैच में विकेट के पीछे 93 शिकार किए।

टेलर इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 126 वनडे में 40 से ज्यादा की औसत से 4101 रन बनाए थे। सिर्फ चार्लोट एडवर्ड्स उनसे आगे हैं। एडवर्ड्स ने 191 वनडे में 5992 रन बनाए हैं। वो 2009 में इंग्लैंड की उस महिला टीम का हिस्सा भी रहीं थीं जिसने वनडे वर्ल्ड कप के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप भी जीता था।