Hindi News

indianarrative

Team India हारी तो पाकिस्तानी भी देने लगे ज्ञान, अख्तर-अफरीदी ने कोहली की टीम पर निकाली भड़ास

Team India

टीम इंडिया वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड के सामने भी विराट की टीम ने घूटने टेक दिए। इस हार से देश में निराशा का माहौल है। अब इस हार के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी राय की बौछार होने लगी है। जो कल तक हारते थे वो भी आज टीम इंडिया को कैसे खेलना चाहिए था, इसका ज्ञान छाट रहे हैं। पाकिस्तान के तेज गेंजबाज शोएब अख्तर को वहां की टीवी चैनल पर हुई बेइज्जती से मन नहीं भरा तो वो अब विराट कोहली की टीम को लेकर जहर उगर रहे हैं।

टीम इंडिया की हार के बाद गेंदबाज शोएब अख्तर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को नसीहत दी कि वह इस बारे में सोचे कि उन्हें इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना है या फिर मैदान पर। शोएब अख्तर के अलावा शाहिद अफरीदी ने भी टीम इंडिया की हार पर ट्वीट किया।  पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना अब एक चमत्कार ही होगा।

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अख्तर ने भारतीय टीम की रणनीति पर जमकर आलोचना की। अख्तर ने कहा, 'भारतीय टीम का कोई गेमप्लान नहीं था। अख्तर ने कहा, ऐसा लगता ही नहीं था कि भारतीय टीम आज मैच खेलने उतरी है। ऐसा लगता था कि सिर्फ न्यूजीलैंड ही खेलने के लिए आया है। अख्तर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि वह किसी माइंडसेट और रवैये के साथ उतरे। रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर क्यों खेले। उन्होंने ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत क्यों नहीं की? हार्दिक पंड्या, पारी में बहुत देर से बोलिंग करने आए। उन्हें पहले बोलिंग करवानी चाहिए थी। मुझे समझ नहीं आया कि आखिर इंडिया का क्या गेम प्लान था।'