भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन सिडनी का मैदान गुलाबी हो गया। हर साल नए साल के पहले महीने में सिडनी में पिंक टेस्ट खेला जाता है। इस दौरान सारा मैदान गुलाबी रंग में रंग जाता है। इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मैच में सभी खिलाड़ियों ने पिंक कैप पहनी। दरअसल यह ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों के लिए किया जाता है।
<img src="https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202101/pink_sydney_test_2.jpg" alt="Pink Sydney Test " />
सिडनी में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच बेहद खास हैं। बता दें कि यह टेस्ट मैच पिंक टेस्ट के तौर पर खेला जा रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा की संस्था ग्लैन मैक्ग्रा फाउंडेशन ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाती है। जिसके समर्थन में पिंक रंग के कपड़े पहनते हैं। सिडनी में पहला पिंक टेस्ट 2009 में खेला गया था। इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा सिडनी टेस्ट 12वां पिंक टेस्ट मैच है। हर साल जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड गुलाबी समंदर सा दिखाई देता था, लेकिन कोरोना की वजह से इस बार दर्शकों की संख्या कम है।
<strong>इसलिए खेला जाता है पिंक टेस्ट</strong>
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और न्यू साउथ वेल्स के ग्लेन मैक्ग्रा की जेन मैक्ग्रा की मौत स्तन कैंसर की वजह से हुई थी। इस टेस्ट मैच से जुटाई गई राशि को ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन को दिया जाता है। ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन एक संस्था है जो ऑस्ट्रेलिया में स्तन कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ शिक्षा के लिए भी काम करती है। ये संस्था देशभर ब्रेस्ट केयर नर्सो को रखने के लिए पैसा जुटाती है और लोगों में इस बीमारी के बारे में जागरूकता भी बढ़ाती है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिये, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली। भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…