भारतीय कप्तान विराट कोहली का आज जन्मदिन है। विराट आज अपना 33वां जन्मदिन मना रह हैं। आज भारत का टी20 वर्ल्ड में स्कॉटलैंड से मैच है। इस मैच को बड़े अंतर से जीतकर टीम इंडिया कोहली को बर्थडे गिफ्ट देना चाहेगी। भारत के लिए इस मुकाबले में भी बड़ी जीत उतनी ही जरूरी है, जितनी कि अफगानिस्तान के खिलाफ थी। साथ ही ये भी दुआ करनी होगी कि आगे सब कुछ अच्छा हो। तभी सेमीफाइनल का टिकट पक्का होता दिख सकता है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। दुबई में ये भारत का टूर्नामेंट में तीसरा मैच होगा।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैचों में करारी हार से भारत का नेट रन रेट भी खराब हो गया है। भारत के लिए अब हर मैच 'करो या मरो' का ही है। पाकिस्तान लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और न्यूजीलैंड के भी ग्रुप दो से पहुंचने की संभावना प्रबल है। वैसे, न्यूजीलैंड अगर नामीबिया या अफगानिस्तान से हारता है तो भारत की उम्मीदें बन सकती हैं।
T20 क्रिकेट में ये पहली बार है जब टीम इंडिया, स्कॉटलैंड की चुनौती का सामना करती दिखेगी। इससे पहले 2007 में T20 वर्ल्ड कप के पहले एडिशन में दोनों टीमों की टक्कर का शेड्यूल बना था, लेकिन वो मैच बारिश के चलते बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द हो गया था। स्कॉटलैंड पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। लेकिन दुबई में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार नहीं रहा है। टीम इंडिया ने दुबई के मैदान कोई T20 मुकाबला नहीं जीता है। यहां अब तक खेले 2T20 में उसे मुंह की खानी पड़ी है। जाहिर है भारतीय टीम पर इसका मनोवैज्ञानिक दबाव देखने को मिल सकता है, जिसका फायदा स्कॉटलैंड की टीम उठा सकती है।
जहां तक दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात है तो टीम इंडिया में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखती। वो अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी। वहीं स्कॉटलैंड की टीम में तेज गेंदबाज जोश डावे ग्रोइन इंजरी के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह माइकल जोंस को टीम में शामिल किया गया है।