आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। वर्ल्ड कप यूएई में ही खेला जाएगा। 17 अक्टूबर को पहला मैच है। भारत अपने पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलेगा। इस मैच में भारत सामने पाकिस्तान होगा। इसके पहले आईपीएल में खिलाड़ियों के फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किया जा सकता है। टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, ये तो तय है लेकिन उनका जोड़ीदार कौन होगा इसपर सवाल खड़े हो रहे थे।
टी20 विराट कोहली पिछले कुछ मैचों से ओपन कर रहे हैं। इस बीच एक और खिलाड़ी की एंट्री हुई है जो शानदार फॉर्म में चल रहा है। मुंबई इंडियंस के आखिरी मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले ईशान किशन को लेकर भी उम्मीद लगाई जा रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ईशान किशन ने मैच खत्म होने के बाद कहा कि जब विराट कोहली से उन्होंने बात की, तब उन्होंने मुझे बताया कि मुझे टीम इंडिया में एक ओपनर के तौर पर चुना गया है।
ईशान किशन ने कहा, ‘विराट भाई ने बताया कि टीम में तुम्हें एक ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है। मैं ओपनिंग करना पसंद करता हूं। लेकिन वर्ल्ड कप जैसे लेवल के लिए मैं हर चुनौती के लिए तैयार हूं। वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापस आना, मेरे और टीम के लिए अच्छा है’
ओपनिंग की बात करें तो रोहित शर्मा के साछ धवन उसके बाद केएल राहुल भी ओपन कर चुके हैं। पिछले कुछ समय से कोहली खुद ओपन कर रहे हैं। इनके अलावा केएल राहुल भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं, जो ओपनर ही हैं। केएल राहुल भी आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे थे, ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने ये चुनौती होगी किस जोड़ी से ओपनिंग कराया जाए।