Categories: खेल

IPL 2021 के बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर आई बड़ी खबर, अर्जुन तेंदुलकर के करियर पर पड़ेगा असर

<p>
कोरोना महामारी के बीच देश में आईपीएल टूर्नामेंट खेला जा रहा है। कई लोग इसकी कड़ा विरोध भी कर रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल आईपीएल को लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है कि आईपीएल आगे खेला जाएगा या स्थगित किया जाएगा। लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुंबई टी-20 लीग को रद्द कर दिया है। यह टूर्नामेंट आईपीएल के तुरंत बाद खेला जाना था। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से मुंबई टी20 लीग (Mumbai T20League) के आयोजन की अनुमति हासिल की थी। इसके अनुसार मुंबई टी20 लीग आईपीएल-2021 के खत्‍म होने के तुरंत बाद शुरू होनी थी।</p>
<p>
मुंबई क्रिकेट संघ ने कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए ये टी20 लीग स्‍थगित करने का फैसला किया है। अन्‍य खिलाडि़यों के साथ दिग्‍गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) पर भी इसका असर पड़ेगा क्‍योंकि लीग के 2019 में हुए पिछले सीजन में अर्जुन भी इस लीग का हिस्‍सा रहे थे। अर्जुन फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्‍सा हैं। मुंबई क्रिकेट संघ ने एक बयान जारी कर टी20 लीग स्‍थगित करने की जानकारी दी। इस बारे में लीग के चेयरमैन मिलिंद नरवेकर ने बताया, ऐसे समय में जब मेडिकल सप्‍लाई की बेहद तंगी और लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, हम कोई क्रिकेट मैच आयोजित नहीं कर सकते। इसलिए हमने मानवीयता के आधार पर मुंबई टी20 लीग को स्‍थगित करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट तब तक आयोजित नहीं होगा जब तक कि हालात सामान्‍य नहीं होते।</p>
<p>
जहां तक अर्जुन तेंदुलकर के मुंबई टी20 लीग में प्रदर्शन की बात है तो उन्‍होंने इस लीग के 2019 के सीजन में कुल 6 मुकाबलों में हिस्‍सा लिया है। इस दौरान अर्जुन ने 17.33 की औसत और 123.81 के स्‍ट्राइक रेट के साथ 104 रन बनाए हैं। इनमें 8 चौके, 5 छक्‍के और 1 कैच भी शामिल है। उनका उच्‍चतम स्‍कोर 28 रन रहा है। इस सीजन में उन्‍होंने 6 मैचों में 5 विकेट भी अपने नाम किए, जिनमें सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 27 रन देकर तीन विकेट का रहा। आपको बता दें कि आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि अर्जुन को अभी तक आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला है।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago