खेल

London से इस भारतीय खिलाड़ी का बैग ही लेकर भागे गोरे-ECB को लगाई लताड़

Taniya Bhatia robbed in London: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर पहली बार वनडे सीरीज में 3-0 की शानदार जीत दर्ज की थी। सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया था। भारत ने 10 से 24 सितंबर तक इंग्लैंड में तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेले थे। आखिरी वनडे मैच में विवाद हुआ सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा मांकड़िंग को लेकर चर्चा हुई। दरअसल, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकड़िंग से आउट किया, जो अंग्रेजों को पच नहीं पाई और सोशल मीडिया पर खेल भावना का पाठ पढ़ाने लगे। इस बीच टीम इंडिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज तानिया भाटिया (Taniya Bhatia robbed in London) ने बड़ा दावा किया है कि, वो लंदन में जिस होटल में ठहरी हुई थी वहां से उनके कमरे से चोरी हो गई है। तानिया भाटिया (Taniya Bhatia robbed in London) ने दावा किया है कि, लंदन के मैरियट होटल में महिला टीम के प्रवास के दौरान कुछ नकदी, कार्ड और आधूषण सहित उनका महत्वपूर्ण सामान लूट लिया गया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup की तैयारी! Team India ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर क्या पाया

तानिया भाटिया बोली मेरा बैग लूट ले गए गोरे
सोशल मीडिया पर तानिया भाटिया ने जानकारी दी कि उनके होटल के कमरे में चोरी हो गई है। भाटिया ने आरोप लगाया है कि लंदन के जिस कमरे में वह ठहरी हुई थी, वहां चोरी हुई है। उन्होंने कहा कि उसके कमरे से किसी ने उनका बैग चुरा लिया, जिसमें कैश के अलावा कार्ड, घड़ियां और ज्वैलरी जैसे कई कीमती सामान पड़ी हुई थी।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को लताड़
तानिया ने ट्विटर पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की जमकर लताड़ भी लगाई है। उन्होंने लिखा कि, मैरियट होटल लंदन मैडा वेले के मैनेजमेंट से हैरान और निराश हूं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी के तौर पर हाल के प्रवास के दौरान किसी ने मेरे कमरे में प्रवेश किया और नकदी, कार्ड, घड़ियां और आभूषण के साथ मेरा बैग चुरा लिया। इतना असुरक्षित। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, इस मामले की त्वरित जांच और समाधान की उम्मीद है। ईसीबी के पसंदीदा होटल साझेदार में सुरक्षा की कमी आश्चर्यजनक है। उम्मीद है कि वे भी संज्ञान लेंगे। उन्होंने बताया कि, मैरियट होटल में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है।

यह भी पढ़ें- T20 के ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा, छक्कों की बरसात कर बना डाला ये महारिकॉर्ड

होटल की ओर से आया जवाब
तानिया ने जब ट्वीट कर चोरी की जानकारी दी तो उसके बाद मैरियट होटल की ओर से भी बयान जारी किया गया है। मैरियट होटल ने ट्वीट कर कहा कि, हाय तानिया, हमें यह सुनकर दुख हुआ। कृपया हमें अपना नाम और ईमेल पता मैसेज करें, साथ ही आप ठहरने की ठहरने की सही तारीखे भी बताएं ताकि हम मामले की आगे जांच कर सकें।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago