Hindi News

indianarrative

T20 World Cup की तैयारी! Team India ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर क्या पाया

Ind vs Aus 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज (Ind vs Aus 3rd T20) जिस अंदाज में शुरू हुई, खत्म भी बिल्कुल उसी अंदाज में हुई। तीनों मैचों में जबरदस्त रोमांच और काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम (Ind vs Aus 3rd T20) ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। हैदराबाद में अक्षर पटेल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के दमदार प्रदर्शन से भारत ने 6 विकेट से मैच जीता। हालांकि, किंग कोहली और सूयर्यकुमार यादव की अर्थशतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टीम इंडिया की इस परफॉर्मेंस के साथ ही अब वर्ल्ड कप के लिए टीम कितनी तैयार है इसपर भी चर्चे शुरू हो गये हैं। बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन, एक खिलाड़ी है जिसको लेकर बातें शुरू हो गई हैं। टीम इंडिया के लिए ये खिलाड़ी महंगा साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए Rohit ने बनाए कई रिकॉर्ड- कोहली भी छूटे पीछे

मैच जितने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सीरीज के दौरान गेंद और बल्ले से अलग अलग खिलाड़ियों का योगदान सकारात्मक पक्ष रहा। आस्ट्रेलिया के 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव (36 गेंद में 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और विराट कोहली (48 गेंद में 63 रन, चार छक्के, तीन चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी की मदद से एक गेंद शेष रहते चार विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की।

विराट और सूर्यकुमार ने पलटा मैच
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हो जाता है तो फिर वहां से जीतना टीम के लिए थोड़ा कठिन हो जाता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं देखने मिला। केएल राहुल 1 रन बनाकर और रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन नंबर तीन के बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली और इन्हीं दोनों ने जीत सुनिश्चित कर दी। विराट और सूर्यकुमार ने मैच पलटने का काम किया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की।

पांड्या का फिनिशिंग टच
हार्दिक पांड्या का पिछले कुछ समय से जो अंदाज देखने को मिल रहा है उससे विरोधी टीमों में खौफ देखने को मिल रहा है। पांड्या अब टीम इंडिया का अहम हिस्सा हो चुके हैं। सीमित ओवरों की क्रिकेट में हार्दिक के बिना टीम की कल्पना करना भी खौफनाक लगेगा, क्योंकि वे बहु आयामी खिलाड़ी हैं। पांड्या गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी की कमाल की करते हैं। इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन बनाकर फिनिशिंग टच दिया।

अक्षर पटेल बने स्टार
अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए स्टार बनते जा रहे हैं। उनकी कमाल की गेंदबाजी टीम ने इस सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट, दूसरे मैच में 2 विकेट और अब तीसरे मैच में 3 विकेट लिया। बहुत कम बार ऐसा होता है जब किसी सीरीज में कोई स्पिनर इतनी कंसिस्टेंसी के साथ गेंदबाजी करता है। वहीं, एक गेंदबाज ऐसा भी है जो वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है।

महंगे साबित हो रहे हर्षल पटेल
दरअसल, हर्षल पटेल टीम इंडिया के लिए लगातार महंगे साबित होते जा रहे हैं, चाहे एशिया कप की बात हो उसमें भी वो महंगे साबित हुए थे और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भी उनकी गेंदबाजी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में वर्ल्ड कप में उनके ऊपर तलवार लटक सकती हैं। खेल विशेषज्ञों का कहना है कि, अब बीसीसीआई के ऊपर दबाव बनना शुरू हो गया है कि, हर्षल की जगह किसी अन्य को लिया जाय।

वर्ल्ड कप की तैयारी
ICC T20 World Cup 2022 के लिए 12 सितंबर को ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम की घोषणा कर दी थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम से बाहर हैं, उन्हें और दीपक चाहर को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में चुना गया है। इन दोनों के साथ ही श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के जिस तरह से प्रदर्शन है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, वर्ल्ड कप में भारतीय टीम जीत दर्ज करने वाली है। आईए टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें- T20 के ‘सिक्सर किंग’ बने रोहित शर्मा, छक्कों की बरसात कर बना डाला ये महारिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी: मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।