Rohit Sharma: टीम इंडिया ने शुक्रवार को नागपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया और इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। बारिश के चलते ये मैच आठ ओवर प्रति पारी कर दिया गया था जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 90 रन बनाए। भारत ने इल लक्ष्य को चार गेंद पहले ही हासिल कर लिया। दूसरे सीरीज को जीतने में सबसे ज्यादा योगदान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रहा। रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में एक दो नहीं बल्कि कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किये।
यह भ पढ़ें- पाकिस्तान टीम में पड़ी फूट? शाहीन अफरीदी ने बाबर-रिजवान को कहा Selfish
रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी
भारत ने रोहित शर्मा (46 नाबाद) की विस्फोटक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने आठ ओवर में 91 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित की टीम ने 7.2 ओवर में हासिल कर लिया। जब लोकेश राहुल (10), विराट कोहली (10), सूर्यकुमार यादव (शून्य) और हार्दिक पांड्या (09) बड़ा योगदान देने में असफल रहे तब रोहित शर्मा ने अपने अंदर के धुरंधर बल्लेबाज को जगाते हुए 20 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों के साथ 46 रन की जबरदस्त पारी खेली। टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे और क्रीज पर दिनेश कार्तिक थे। दिनेश कार्तिक ने एक छक्के के बाद एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
पहले गेंदबाजी का फैसला काम आया
भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान और पिच की स्थिति देखते हुए टॉस इस मैच में काफी अहम हो गया था जो भारत के हिस्से आया। अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी। स्पिनरों की मददगार पिच पर रोहित ने पटेल को लगातार दो ओवर देकर अच्छी चाल चली थी। पटेल ने दो ओवरों में 13 देकर दो विकेट लिए।
यह भ पढ़ें- Kaur की शतकीय पारी से कांपी अंग्रेजों की धरती- भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
रोहित शर्मा के रिकॉर्ड
– कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 4 छक्के जड़े। इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 176 छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (172) को पीछे छोड़ा।
– इसके अलावा शर्मा ने 4 चौके भी लगाए। कुल 8 बाउंड्री उन्होंने लगाई। इस तरह रोहित टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा बाउंड्री जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी 504 बाउंड्री हैं और दूसरे नंबर पर मार्टिन गप्टिल की 478 हैं।
– शानदार पारी के लिए रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। बतौर कप्तान ये पांचवां ऐसा मौका था। उनके अलावा बाकी सभी भारतीय कप्तान सिर्फ 4 बार (कोहली 3, रैना 1) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
– रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर का ये 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है और इस मामले में वह सिर्फ विराट कोहली और मोहम्मद नबी (दोनों 13 बार) से ही पीछे हैं।
– रोहित शर्मा बतौर कप्तान 1351 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 154.93 है। टी20 इंटरनेशनल में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों में सिर्फ शर्मा का ही स्ट्राइक रेट 150 से ज्यादा है।