पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम ने अपने ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद रिजवान संग इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ताबतोड़ बल्लेबाजी कर मैच को अपने नाम दर्ज कर लिया। इन दोनों खिलाडियों ने नाबाद 203 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से धूल चटाई। गौरतलब है, पाकिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार यह कारनामा किया। लेकिन, इस शानदार जीत के बाद चोट के कारण बाहर चल रहे टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने एक ट्वीट किया जिससे खलबली मच गई। आखिर क्या है पूरा माजरा आइये आपको बताते हैं।
शाहीन शाह अफरीदी ने साथ ही साथ अपने इस ट्वीट में अपने पीएसएल (Pakistan Super League) के कोच आकिब जावेद (Lahore Qalandars) पर बड़ा निशाना साधा। हालांकि, शाहीन का यह निशाना स्पष्ट नहीं था क्योंकि उन्होंने इशारों-इशारों में काफी कुछ कहे डाला। आपको बता दें कि इंग्लैंड सीरीज के पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के कोच आकिब जावेद ने बाबर आजम पर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, हमारी टीम की बाबर के खिलाफ स्ट्रेटजी रहती है कि उन्हें आउट नहीं करना है और जरूरी रेट वह खुद बढ़ा देते हैं।
शाहीन ने क्यों कहा ‘मतलबी’?
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपने ट्वीट में लिखा, मुझे लगता है कि अब टीम को कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से छुटकारा लेना चाहिए। कितने मतलबी खिलाड़ी हैं यह लोग। अगर सही से खेलते तो मैच 15 ओवर में ही खत्म हो जाना चाहिए था। यह आखिरी ओवर तक ले गए। इसका विरोध होना चाहिए।
I think it is time to get rid of Kaptaan @babarazam258 and @iMRizwanPak. Itne selfish players. Agar sahi se khelte to match 15 overs me finish hojana chahye tha. Ye akhri over tak le gaye. Let’s make this a movement. Nahi? 😉
Absolutely proud of this amazing Pakistani team. 👏 pic.twitter.com/Q9aKqo3iDm
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) September 22, 2022
हालांकि, अफरीदी का यह पोस्ट महज एक छींटाकशी था। उन्होंने इसके अंत में एक सरकास्टिक इमोजी भी शेयर किया। इसके बाद उन्होंने लिखा कि, मुझे गर्व है अपनी इस शानदार पाकिस्तानी टीम पर। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उनका निशाना आकिब जावेद समेत उन सभी दिग्गजों या आलोचकों पर था जो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के स्ट्राइक रेट को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे थे। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में जो किया उससे निश्चित ही सबकी जुबान पर टेप लग गया होगा।
ये भी पढ़े: पाकिस्तान को धूल चटाकर श्रीलंका ने Asia Cup पर किया कब्जा,इस वजह से पाक के हाथों फिसली ट्रॉफी
पाकिस्तान (Pakistan) ने सात मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 विकेट से गंवा दिया था। इसके बाद दूसरे मैच में टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 200 रन का लक्ष्य चेज करते हुए मेहमान टीम को 10 विकेट से धो डाला। बाबर और रिजवान ने नाबाद 203 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। बाबर आजम ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक लगाते हुए कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। इसी के साथ वह टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पाकिस्तानी कप्तान भी बन गए। साथ ही उन्होंने बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।