Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच से पहले ही टीम IND को लगा झटका, कई बल्लेबाज टीम से हुए बाहर

इंडिया को लगा झटका

भारतीय टीम लगातार मैच जीत कर देश का मनोबल बढ़ा रही है, वही कल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया आठ साल बाद इंग्लैंड में वनडे सीरीज कब्जाने उतरेगी। पिछले मैच में भारत ने इंग्लैड को दस विकेट से मात दे दी थी। जिसके बाद से भारत का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।  इस मैच में टीम इंडिया की नजर मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी। वहीं इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई है।

मैच से पहले इंडिया को झटका

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ग्रोइन की चोट के कारण इस मैच में भी खेलना कुछ कंर्फ्म नहीं लगा रहा है। लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले ही वनडे में नहीं खेल पाए थे और अभी  भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह दूसरे मैच में फिट हो पाएंगे कि नहीं। वहीं देखा जाए तो टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते इंग्लैंड के खिलाफ टी20श्रृंखला 2-1से बढ़त बना ली है।

नये खिलाड़ी को मिलेगी जगह

पहले वनडे में भी विराट कोहली मैच के लिए फिट नहीं थे। जिसके चलते विराट कोहली के स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली थी। जिसको देखकर माना जा रहा है कि अगर कोहली फिर से इस मैच में नहीं नजर आएंगे, तो उनके स्थान पर अय्यर को ही जगह मिल सकती है। बीसीसीआइ के सूत्रों ने बताया है कि विराट अब तक चोट से रिकवर नहीं कर सके हैं जिससे हो सकता है कि वह इस दूसरे वनडे में भी नजर न आए।

पिछले मैच में किया था कमाल

अगर पहले वनडे मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं टीम इंडिया ने 111 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल किया था साथ ही सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है।