Categories: खेल

ऐसे कैसे खेलेगा इंडिया? ओलिंपियन प्रवीण जाधव को पड़ोसी दे रहे हैं धमकी, जानिए पूरा मामला

<p>
टोक्यो ओलंपिक में भारत के कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों देश को मेडल दिलाने के लिए सारी जान लगा दी। ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं भारतीय दल से तीरंदाजी में भाग लेने वाले प्रवीण जाधव। प्रवीण टोक्यो में देश को मेडल दिलाने की कोशिश कर थे। वहीं दूसरी ओर उनके परिवार को धमकाया जा रहा है। उनके गांव में पड़ोसी उनका घर जेसीबी से गिरा देने की धमकी दे रहे हैं। इन धमकियों से परेशान प्रवीण जाधव के पिता रमेश जाधव ने गांल छोड़ने का मन बना लिया है।</p>
<p>
प्रवीण जाधव के माता-पिता महाराष्ट्र के सतारा जिले के सराडे गांव में रहते हैं। यहां उनका दो कमरों का एक छोटा सा घर है, जिसे वो बढ़ाना चाहते थे। जिससे उनके पड़ोसी भड़ग गए और धमकी देने लेने लगे। प्रवीण के पिता रमेश जाधव गांव में ही मजदूरी करते हैं। प्रवीण जाधव की भारतीय सेना में नौकरी से घर की स्थिति पहले से सुधरी है। ऐसे में प्रवीण के पिता घर को बड़ा बनाना चाह रहे हैं। लेकिन पड़ोसी उन्हें कंस्ट्रक्शन नहीं करने दे रहे हैं। पड़ोसी का कहना है कि यह जमीन उनकी है। प्रवीण जाधव के पिता द्वारा घर बनाए जाने से इनके पड़ोसी के घर का रास्ता संकरा हो जाएगा। लेकिन प्रवीण जाधव के पिता पड़ोसी के दावे को गलत बताते हैं।</p>
<p>
टोक्यो से लौटने के बाद प्रवीण ने बताया कि मेरे माता-पिता शेती महामंडल (स्टेट एग्रीकल्चर कॉर्पोरेशन) में मजदूरी करते थे। महामंडल ने ही हमें ये जमीन दी थी और जब हमारी आर्थिक हालत सुधरने लगी तो हमने मकान बनाना शुरू किया।" उन्होंने ये भी बताया कि महामंडल ने उन्हें इस जमीन के लिए पट्टा नहीं दिया था और मौखिक समझौता ही हुआ था।</p>
<p>
इलकों के एसडीओ शिवाजी जगताप ने इस मामले की छानबीन की तो पाया कि यह जमीन आधिकारिक रूप से अभी भी शेती महामंडल की है। यानी पड़ोसियों का यह दावा गलत है कि यह जमीन उनकी है।  उन्होंने बताया कि जाधव परिवार ने मकान बनाने का फैसला लिया था लेकिन उनके पड़ोसियों ने ये कहते हुए आपत्ति जता दी कि इससे उनके आने-जाने का रास्ता ब्लाक हो जाएगा। पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर दोनों के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश की थी।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago