खेल

पार्शवी चोपड़ा के इशारों पर नाची श्रीलंकाई टीम, 5 रन देकर झटक दिये 4 विकेट

Parshvi Chopra U 19 T20 WC: अंडर-19 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया है। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय खिलाड़ी पार्शवी चोपड़ा (Parshvi Chopra U 19 T20 WC) ने धमाल मचा दिया। हर ओर पार्शवी के ही चर्चे हो रहे हैं। मैच का शुरुआत श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किया और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 59 रन बना पाई। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 7.2 ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के साथ सबसे बड़ा खेल टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया। लेकिन, असली खेल पार्शवी चोपड़ा (Parshvi Chopra U 19 T20 WC) ने किया। इस 16 साल की खिलाड़ी ने श्रीलंका को अपने इशारों पर नचा दिया।

पार्शवी चोपड़ा के इशारों पर नाची श्रीलंकाई टीम
भारतीय स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने ऐसा जादू चलाया कि श्रीलंकाई टीम उनके आगे नाचने के लिए मजबूर हो गई। मैच में पार्शवी ने टीम के लिए चार ओवर का स्पेल किया। इस दौरान बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरस गए। अपने चार ओवर में पार्शवी ने सिर्फ 5 रन खर्च किए जिसमें एक रन वाइड का भी शामिल है जबकि उनके खाते में कुल 4 विकेट भी आए। यही कारण है कि टीम इंडिया ने श्रीलंकाई खेमे को सिर्फ 59 रन के स्कोर पर रोक कर अपने लिए जीत की राह को आसान बना लिया।

सौम्या तिवारी ने भी मचा दिया धमाल
गेंदबाजी में पार्शवी चोपड़ा ने धमाल मचाया तो बल्लेबाजी में सौम्या तिवारी ने। सौम्या ने 15 गेंद में 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके लगाए। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 10 गेंद में 15 रनों की पारी खेली जबकि श्वेता सहरावत ने 13 रनों की पारी खेली।

पार्शवी ने कभी सोचा नहीं था कि, वो कभी अंडर-19 में चुनी जाउंगी
पार्शवी चोपड़ा की उम्र इस वक्त सिर्फ 16 वर्ष है। वो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली हैं लेकिन, 10 साल की उम्र से वो ग्रेटर नोएडा में क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। विश्व कप से पहले पार्शवी चोपड़ा को पिछले साल पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर-19 में शामिल किया गया था। पार्शवी ग्रेटर नोएडा में युवराज सिंह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्टूडेंट हैं। पार्शवी का जब विश्व कप की टीम में चयन हुआ था तो उन्हें बिल्कुल यकीन नहीं हुआ था। टीम में चयन के बाद पार्शवी ने कहा था कि, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी कम उम्र में भारत के लिए अंडर-19 में चुनी जाउंगी। मैंने जब बीसीसीआई के वेबसाइट पर टीम में अपना नाम देखा तो हैरान थी। इसके बाद से मुझे बधाई संदेश आने लगे थे। मैं टीम में चुने जाने के बाद काफी खुश थी।’

यह भी पढ़ें- IND vs SL:भारत ने जीत के साथ किया साल 2023 का आगाज़,पहला टी20 किया अपने नाम

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago