Categories: खेल

IPL 2021 पर गहरे संकट के बादल! खिलाड़ियों के बाद अब 2 अंपायरों ने भी छोड़ा टूर्नामेंट

<p>
आईपीएल पर खतरा मंडरा रहा है। एक तरफ जहां देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी ओर आईपीएल खेला जा रहा है। अभी तक 23मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सफलतापूर्वक सीजन को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है। हालांकि कई लोगों ने आईपीएल के आयोजन पर सवाल खड़े किए हैं। अब खबर आ रही है कि टूर्नामेंट के दो प्रमुख अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) और पॉल राइफल (Paul Reiffel) भी निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से हट चुके हैं।</p>
<p>
 ये पहला मौका है, जब कोई मैच अधिकारी बीच सीजन से इस तरह हटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने पहले ही कई घरेलू अंपायरों को रिजर्व के तौर पर रखा था और ये ही टूर्नामेंट के बाकी मैचों में अंपायरिंग करेंगे। पिछले एक हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर ही वापस जाने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (राजस्थान रॉयल्स) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन (दोनों RCB) और एंड्रयू टाय (राजस्थान रॉयल्स) ने कोरोनावायरस और बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट बीच में छोड़ा। वहीं दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।</p>
<p>
रिपोर्ट के मुताबिक, अब टूर्नामेंट के प्रमुख भारतीय अंपायर नितिन मेनन भी इस सीजन से हट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेनन की मां और पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं और ऐसे में अपने परिवार की देखभाल के लिए वह अपने घर इंदौर लौट गए हैं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई अंपायर राइफल ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उड़ान रद्द करने के फैसले के कारण कुछ दिन पहले ही टूर्नामेंट छोड़कर वापस लौट गए। ये दोनों ही ICC के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य हैं।</p>
<p>
रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के ही अंपायर रॉड टकर टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए भारत पहुंचेंगे, लेकिन अब उन्होंने भी निजी कारणों का हवाला देकर आने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट में BCCI के अधिकारी के हवाले से बताया गया है, “नितिन की मां और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें अपने छोटे बच्चे का ध्यान रखना है, जिसके कारण वह लौट गए हैं, जबकि राइफल ने BCCI को बताया कि उन्हें डर है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उड़ान रद्द करने के फैसले के कारण वह देश नहीं लौट पाएंगे। BCCI के पास पहले से ही काफी घरेलू अंपायर बैक-अप के तौर पर तैनात हैं, जो मेनन और राइफल वाले मैचों में अंपायरिंग करेंगे।”</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago