आईपीएल पर खतरा मंडरा रहा है। एक तरफ जहां देश में कोरोना का कहर जारी है वहीं दूसरी ओर आईपीएल खेला जा रहा है। अभी तक 23मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सफलतापूर्वक सीजन को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है। हालांकि कई लोगों ने आईपीएल के आयोजन पर सवाल खड़े किए हैं। अब खबर आ रही है कि टूर्नामेंट के दो प्रमुख अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) और पॉल राइफल (Paul Reiffel) भी निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से हट चुके हैं।
ये पहला मौका है, जब कोई मैच अधिकारी बीच सीजन से इस तरह हटा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने पहले ही कई घरेलू अंपायरों को रिजर्व के तौर पर रखा था और ये ही टूर्नामेंट के बाकी मैचों में अंपायरिंग करेंगे। पिछले एक हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर ही वापस जाने का फैसला किया था। इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन (राजस्थान रॉयल्स) और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन (दोनों RCB) और एंड्रयू टाय (राजस्थान रॉयल्स) ने कोरोनावायरस और बायो-बबल की थकान के कारण टूर्नामेंट बीच में छोड़ा। वहीं दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने परिवार में कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अब टूर्नामेंट के प्रमुख भारतीय अंपायर नितिन मेनन भी इस सीजन से हट गए हैं। जानकारी के मुताबिक, मेनन की मां और पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं और ऐसे में अपने परिवार की देखभाल के लिए वह अपने घर इंदौर लौट गए हैं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई अंपायर राइफल ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उड़ान रद्द करने के फैसले के कारण कुछ दिन पहले ही टूर्नामेंट छोड़कर वापस लौट गए। ये दोनों ही ICC के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के ही अंपायर रॉड टकर टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए भारत पहुंचेंगे, लेकिन अब उन्होंने भी निजी कारणों का हवाला देकर आने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट में BCCI के अधिकारी के हवाले से बताया गया है, “नितिन की मां और पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं और उन्हें अपने छोटे बच्चे का ध्यान रखना है, जिसके कारण वह लौट गए हैं, जबकि राइफल ने BCCI को बताया कि उन्हें डर है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उड़ान रद्द करने के फैसले के कारण वह देश नहीं लौट पाएंगे। BCCI के पास पहले से ही काफी घरेलू अंपायर बैक-अप के तौर पर तैनात हैं, जो मेनन और राइफल वाले मैचों में अंपायरिंग करेंगे।”