खेल

दमदार Kohli! टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचकर ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान  विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। वहीं बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में विराट ने एक और कीर्तिमान रच दिया है। जी हां, भारतीय स्टार ने बुधवार बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 64 रनों की खेलते हुए टी 20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

विराट के नाम ये खास रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड में कुल 1024 रन बना लिए हैं। इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 1016 रन के साथ नंबर वन पर मौजूद थे। विराट ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 23 पारियों में अपने नाम कर लिया है। जबकि, महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने 1016 रन बनाने के लिए 31 पारियों का सहारा लिया था। महेला जयवर्धने का औसत 39.07 का रहा। वहीं, विराट कोहली ने 85 से ज़्यादा के औसत से इन रनों का आंकड़ा छुआ है।

आईसीसी (ICC) ने की कोहली की तारीफ
इस वीडियो में आईसीसी ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप से उनके अब तक के सफर को साझा किया है। वीडियो में उन्होंने कोहली के हर वर्ल्ड कप से अलग-अलग क्लिप्स लगाए हैं और अंत में कोहली को 1065 नॉट आउट बताया है। इस वीडियो में कोहली के शानदार शॉट्स भी देखे जा सकते हैं। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा,2012 से अबतक। टी20 वर्ल्ड कप का लीजेंड।

आईसीसी के इस पोस्ट पर कोहली के फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। उनका कहना है कि कोहली के जैसा बल्लेबाज पूरी दुनिया में नहीं है। उनके एक फैन ने लिखा कि कोहली फैंस के लिए कुछ भी नहीं बदला है। सब कुछ वैसा का वैसा ही है। वहीं, एक और फैन ने कहा कि आईसीसी ने बहुत अच्छी वीडियो बनाई है और कोहली लीजेंड हैं।

ये भी पढ़े: King Kohli का छक्का,दामाद की धुनाई,बौखलाए Shahid Afridi ने कह डाली ये बात

अच्छा रहा टी20 विश्व कप 2022

टी20 विश्व कप 2022 में अब तक विराट कोहली ने शानदार परफॉर्म किया है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट के बल्ले से 62* रनों की पारी निकली थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उनका बल्ला कुछ खामोश दिखाई दिया था। अफ्रीका के खिलाफ विराट 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago