टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है। टीम दो भागों में बट गई है। एक गुट दिल्ली का है तो दूसरा मुंबई का है। ऐसा मानना है पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद का। मुश्ताक ने कहा कि मुझे लगता है टीम इंडिया में टकराव है। जब एक सफल कप्तान कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो इसका मतलब है कि ड्रेसिंग रूम में सब कुछ सही नहीं है। मुझे अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम में दो गुट नजर आते हैं…। मुंबई और दिल्ली गुट।
मुश्ताक का कहना है कि कोहली का कप्तानी छोड़ना हजम नहीं हो रहा है। मुश्ताक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोहली जल्द ही टी20अंतरराष्ट्रीय मैचों से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही देश की ओर से टी20अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना छोड़ देंगे, वह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय टीम 2012 के बाद पहली बार किसी आईसीसी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने के नाकाम रही और मुश्ताक ने इसके लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहराया। मुश्ताक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम आईपीएल के कारण विश्व कप में फ्लॉप रही। मुझे लगता है कि उनके खिलाड़ी विश्व कप से पहले इतने अधिक समय तक बायो बबल में रहने थकान महसूस कर थे।