Hindi News

indianarrative

दिल्ली के पीरागढ़ी में कभी वेटर का काम करते थे विराट कोहली, पिता को नहीं थी जरा भी भनक, फिर ऐसा हुआ भंडाफोड़

courtesy google

भारतीय  क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ। कोहली ने विशाल भारती स्कूल से अपनी शिक्षा हासिल की है। विराट को प्यार से फैंस 'चीकू' कहते हैं। विराट के पिता उनके साथ बचपन से क्रिकेट खेलते थे। तीन साल की उम्र में विराट को बल्ला काफी पसंद था। यह पसंद उम्र बढ़ने के साथ शौक मे बदल रही थी। वो क्रिकेट क्लब में दाखिला लेना चाहते थे। बताया जाता हैं कि दाखिले की फीस जमा करने के लिए विराट ने पीरागढ़ी के होटल में वेटर का भी काम किया था। उन्हें महीने के 400 रुपए मिलते थे। जब इस बात का पता उनके पिता को चला तो उन्हें क्रिकेट क्लब की फीस देने का फैसला किया। 

जिस स्कूल मे विराट की प्रारम्भिक शिक्षा चल रही थी, वहां सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था, खेल का प्रशिक्षण नही दिया जाता था। जिसके चलते पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोची और ऐसी स्कूल मे दाखिला दिलाया जहां पर शिक्षा और खेल दोनों पर ध्यान दिया जाता है। कक्षा नवी से इनको सेविअर कॉन्वेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल, पश्चिम विहार में दाखिला दिला दिया। खेल मे रूचि होने के कारण इन्होंने मात्र बारहवीं तक शिक्षा हासिल की तथा पूरी तरह से क्रिकेट पर मेहनत करी। इन्होंने राज कुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट एकेडमी मे क्रिकेट सिखा तथा सुमित डोंगरा नाम की एकेडमी मे पहला मैच खेला।

 

विराट कोहली ने नाम कई रिकॉर्ड्स

विश्व कप डेब्यू (2011) में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी।

22 साल की उम्र में लगातार दो वनडे (एकदिवसीय) मैचों में शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी (सचिन तेंदुलकर व सुरेश रैना के बाद)

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी।

भारतीय खिलाडियों में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी (वर्ष 2013 में जयपुर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में)

लगातार 25 वनडे मैचों में सबसे तेज रन बनाने वाले खिलाडी।

वनडे मैचों में सबसे तेज 7,500 रन।

डॉन ब्रैडमैन और रिकी पोंटिंग के बाद तीसरे खिलाडी हैं जिन्होंने तिहरा शतक बनाया।

डॉन ब्रैडमैन, ग्रीम स्मिथ, और माइकल क्लार्क की तरह चार दोहरे शतकों का रिकॉर्ड बनाया।

पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने एक वर्ष में नौ टेस्ट मैचों में जीत दर्ज़ की।

पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने पांच टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज़ की।

राहुल द्रविड़ के बाद विराट कोहली पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक वर्ष में टेस्ट मैचों में 1000 से भी अधिक रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने वर्ष 2011 में 1145 रन बनाए थे। ।

टेस्ट मैच में सर्वाधिक 235 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं।

पहले भारतीय टेस्ट कप्तान जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर दोहरे शतक बनाए।

आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन (आईपीएल 9 -116 गेंदों में 973 रन)

एक आईपीएल सीजन में चार शतक लगाए।