Categories: खेल

IPL 2021, DC vs KKR: दिल्ली दिखाएगी दम या कोलकाता दूसरी जीत का चखेगा स्वाद, अहमदाबाद आज लड़ेंगे ऑयन मॉर्गन और ऋषभ पंत

<p>
आईपीएल में आज दो मैच खेले जाने हैं। पहला मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकता नाइट राइडर्स आमने-सामने होगी। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दिल्ली अपना दम दिखाएगी या कोलकता चखेगा जीत का स्वाद। इस टक्कर के बहाने दोनों टीमें सीजन में अपना-अपना 7वां मैच खेलने उतरेगी। मतलब देखा जाए तो आज दिल्ली और कोलकाता दोनों ही अपना IPL 2021 में आधा सफर पूरा कर लेंगी।</p>
<p>
दिल्ली ने 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज किया है और इसी के साथ पॉइंट्स टैली में नंबर 3 पर जमा है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कहानी ठीक विपरीत है। इसने 6 मैच में से 4 गंवाए हैं और सिर्फ 2 जीत के साथ पॉइंट्स टैली में फिलहाल 5वें नंबर पर बरकरार है। यानी आज जो भी टीम जीतेगी उसकी स्थिति थोड़ी सुधरती दिख सकती है। जहां तक दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी का सवाल है KKR के लिए मिडिल ऑर्डर के हालत तो अच्छे दिखते हैं। पर समस्या टॉप में ओपनिंग को लेकर है। शुभमन गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जो टीम के लिए चिंता की बात है। हो सकता है कि कोलकाता आज अपने ऊपरी पोजिशन में फेरबदल भी करे। KKR की गेंदबाजी उसकी बल्लेबाजी के मुकाबले बेहतर है। ऐसे में आज अगर कोलकाता के बल्लेबाज थोड़े रन ज्यादा स्कोर बोर्ड पर टांगते हैं तो गेंदबाज उन्हें जीत दिलाने का दमखम रखते हैं।</p>
<p>
 बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली जीत के बेहद करीब पहुंचकर चूक गई थी और टीम को 1 रन से हार का  सामना करना पड़ा था। बल्लेबाजी की बात करें तो पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। हालांकि, स्टीव स्मिथ अभी तक अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऋषभ पंत के बल्ले से आईपीएल 2021 में लगातार रन निकले हैं और शिमरॉन हेटमायर की फॉर्म में वापसी दिल्ली को जरूर राहत देगी। गेंदबाजी में आवेश खान और ईशांत शर्मा ने आखिरी मैच में अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था, जबकि अमित मिश्रा टीम को बड़ी विकेट दिलाने में सफल रहे थे।</p>
<p>
IPL की पिच पर अब तक दोनों टीम 25 बार आमने सामने हो चुकी हैं, जिसमें 10 बार बाजी दिल्ली ने मारी है जबकि 14 मौकों कोलकाता का दबदबा रहा है। लेकिन, पिछले 5 मैचों की कहानी इससे जुदा है, जिसमें दिल्ली ने 3 मुकाबले जीते हैं। साफ है अहमदाबाद में आज जीत की जंग जबरदस्त होगी क्योंकि दोनों टीमों में कोई किसी से कम नहीं है। वैसे ताजा हालात को देखते हुए दिल्ली का दम थोड़ा ज्यादा जरूर दिखता है।</p>
<p>
<strong>दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI</strong></p>
<p>
<strong>दिल्ली कैपिटल्स</strong></p>
<p>
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा, आवेश खान।</p>
<p>
<strong>कोलकाता नाइट राइडर्स</strong></p>
<p>
शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नारायण, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago