Categories: खेल

दिलीप कुमार ने बनाया था यशपाल शर्मा का करियर, हफ्ते भर में दोनों छोड़ गए दुनिया

<p>
भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे यशपाल शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यशपाल शर्मा की उम्र 66 साल की थी। उनकी मौत की खबर से खेल जगत में गम का माहौल है। साथी खिलाडि़यों के आंसू नहीं रुक रहे। यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 1983 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लेकिन ये कम लोगों को ही पता होगा कि यशपाल शर्मा बॉलीवुड के महान एक्टर दिलीप कुमार को अपना गुरु मानते थे। दिलीप साहब ने ही उन्हें टीम इंडिया तक पहुंचाया। वक्त की नजाकत देखिए 7 जुलाई को दिलीप कुमार तो 13 जुलाई को यशपाल शर्मा भी दुनिया को अलविदा कह गए।</p>
<p>
ये जानकर आपको हैरानी होगी, कि यशपाल शर्मा के करियर को बनाने में  दिलीप कुमार का बड़ा रोल रहा है। उनकी सिफारिश पर ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी और फिर यशपाल शर्मा विश्व विजेता बने थे। इस बात का खुलासा खुद यशपाल शर्मा ने एक टीवी शो में किया था।</p>
<p>
यशपाल शर्मा ने टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि दिलीप कुमार ने ही उनके करियर को दिशा दी थी और वह भारतीय टीम तक पहुंच पाए थे। दिलीप कुमार को अपना पसंदीदा अभिनेता बताते हुए यशपाल ने बताया कि वह दिग्गज अभिनेता को हमेशा यूसुफ भाई कहते थे। उन्होंने कहा, “मेरी क्रिकेट में जिंदगी बनाने वाले वो हैं। जिन्होंने मुझे रणजी ट्रॉफी से बीसीसीआई तक पहुंचाया, उनका नाम यूसुफ भाई हैं, जिन्हें आप दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं। मैं उनके साथ इमोशनली जुड़ा हूं क्योंकि वह बीमार होते हैं तो मुझे तकलीफ होती है।”</p>
<p>
यशपाल आगे कहते हैं, “मेरा एक रणजी ट्रॉफी मैच देखते हैं पहली बार। मैं दूसरी पारी में दूसरे शतक के करीब हूं। ये देखकर दिलीप कुमार बीसीसीआई से बात करते हैं और कहते हैं कि पंजाब का लड़का आया है। आप उसे देखिए, उसमें वो कला है और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकता है। मेरा एक मैच देखकर बीसीसीआई को बताना और जहां से मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का रास्ता खुला।</p>
<p>
अगर यशपाल शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंन भारत के लिए कुल 37 टेस्ट (Test) मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे। वहीं, कुल 42 वनडे (ODI) मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago