Hindi News

indianarrative

दिलीप कुमार ने बनाया था यशपाल शर्मा का करियर, हफ्ते भर में दोनों छोड़ गए दुनिया

दिलीप कुमार ने बनाया था यशपाल शर्मा का करियर

भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा रहे यशपाल शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यशपाल शर्मा की उम्र 66 साल की थी। उनकी मौत की खबर से खेल जगत में गम का माहौल है। साथी खिलाडि़यों के आंसू नहीं रुक रहे। यशपाल शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 1983 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। लेकिन ये कम लोगों को ही पता होगा कि यशपाल शर्मा बॉलीवुड के महान एक्टर दिलीप कुमार को अपना गुरु मानते थे। दिलीप साहब ने ही उन्हें टीम इंडिया तक पहुंचाया। वक्त की नजाकत देखिए 7 जुलाई को दिलीप कुमार तो 13 जुलाई को यशपाल शर्मा भी दुनिया को अलविदा कह गए।

ये जानकर आपको हैरानी होगी, कि यशपाल शर्मा के करियर को बनाने में  दिलीप कुमार का बड़ा रोल रहा है। उनकी सिफारिश पर ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी और फिर यशपाल शर्मा विश्व विजेता बने थे। इस बात का खुलासा खुद यशपाल शर्मा ने एक टीवी शो में किया था।

यशपाल शर्मा ने टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि दिलीप कुमार ने ही उनके करियर को दिशा दी थी और वह भारतीय टीम तक पहुंच पाए थे। दिलीप कुमार को अपना पसंदीदा अभिनेता बताते हुए यशपाल ने बताया कि वह दिग्गज अभिनेता को हमेशा यूसुफ भाई कहते थे। उन्होंने कहा, “मेरी क्रिकेट में जिंदगी बनाने वाले वो हैं। जिन्होंने मुझे रणजी ट्रॉफी से बीसीसीआई तक पहुंचाया, उनका नाम यूसुफ भाई हैं, जिन्हें आप दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं। मैं उनके साथ इमोशनली जुड़ा हूं क्योंकि वह बीमार होते हैं तो मुझे तकलीफ होती है।”

यशपाल आगे कहते हैं, “मेरा एक रणजी ट्रॉफी मैच देखते हैं पहली बार। मैं दूसरी पारी में दूसरे शतक के करीब हूं। ये देखकर दिलीप कुमार बीसीसीआई से बात करते हैं और कहते हैं कि पंजाब का लड़का आया है। आप उसे देखिए, उसमें वो कला है और वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल सकता है। मेरा एक मैच देखकर बीसीसीआई को बताना और जहां से मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का रास्ता खुला।

अगर यशपाल शर्मा के करियर की बात करें तो उन्होंन भारत के लिए कुल 37 टेस्ट (Test) मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे। वहीं, कुल 42 वनडे (ODI) मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे।