कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों ने पूरे देश को दिशा दिखाई : प्रधानमंत्री

‘मन की बात 2.0’ की 14वीं कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना काल में हमारे ग्रामीण क्षेत्रों ने पूरे देश को दिशा दिखाई है| प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जम्मू-कश्मीर की प्रेकर घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों के स्थानीय नागरिकों और ग्राम पंचायतों के अनेक अच्छे प्रयास लगातार सामने आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के दौरान जम्मू के त्रेवा गांव की सरपंच बलवीर कौर के कार्यों का जिक्र करते हुए कहा, "मुझे बताया गया है कि बलवीर कौर ने अपनी पंचायत में 30 बेड का एक क्वारंटीन सेंटर बनाया है। पंचायत आने वाले रास्ते पर पानी की व्यवस्था की ताकि लोगों को हाथ धोने में कोई कठिनाई न हो। इतना ही नहीं, बलवीर कौर अपने कंधे पर स्प्रे पंप टांग कर वॉलेंटियर के साथ पूरी पंचायत और आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन भी करती हैं।"

मोदी ने जम्मू-कश्मीर की एक और महिला सरपंच गांदरबल के चैंटलीवार की सरपंच जैतूना बेगम के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा, "जैतूना बेगम ने तय किया कि उनकी पंचायत कोरोना के खिलाफ जंग लड़ेगी और कमाई के लिए अवसर भी पैदा करेगी। उन्होंने पूरे इलाके मुफ्त मास्क बांटे। मुफ्त राशन बांटा। साथ ही उन्होंने लोगों को फसलों के बीज और सेब के पौधे भी दिए ताकि लोगों को खेती और बागवानी में दिक्कत न आए।"

प्रधानमंत्री ने कश्मीर से एक और प्रेरक प्रसंग का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "अनंतनाग में म्यूनिसिपल प्रेसीडेंट हैं मोहम्मद इकबाल, जिन्हें अपने इलाके में सैनिटाइजेशन के लिए स्प्रेयर की जरूरत थी। उन्हें मालूम हुआ कि मशीन दूसरे शहर से लानी होगी जिसकी कीमत छह लाख रुपये होगी। इकबाल ने खुद ही प्रयास करके केवल 50,000 रुपये में मशीन बना ली।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में देश के कोने-कोने में ऐसी कई प्रेरक घटनाएं रोज सामने आती हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के सामने चुनौती आई और उन्होंने उतनी ही उतनी ही ताकत से उसका सामना भी किया है।.

राकेश सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago