कोविड-19 के चलते 56,000 से अधिक भारतीयों ने ओमान छोड़ा

कोविड-19 के चलते 56,000 से अधिक ऐसे भारतीय प्रवासी ओमान को छोड़ चले गए हैं जो सालों से यहां रहकर गुजर-बसर कर रहे थे। कोविड का प्रभाव सीधा इनके रोजगार पर पड़ा है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया।

ओमान में भारतीय दूतावास के दूसरे सचिव अनुज स्वरूप ने रविवार को गल्फ न्यूज को बताया कि 9 मई से खाड़ी देश में शुरू हुए वंदे भारत मिशन के तहत अब तक कुल 105 उड़ानों का संचालन किया गया है जिससे 18,000 से अधिक भारतीय नागरिक देश वापसी करने में सक्षम रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा सामाजिक संगठनों और विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा संचालित 216 चार्टर उड़ानों के सहारे 38,000 से अधिक भारतीय नागरिक अपने देश के लिए रवाना हुए हैं। अब हम वंदे भारत मिशन के पांचवे चरण में प्रवेश कर रहे हैं, अगस्त के शुरूआती चरण में भारत के विभिन्न राज्यों के लिए कुल 19 उड़ानें निर्धारित की गई है। दूतावास द्वारा प्राप्त पंजीकरण के अनुसार उड़ानें निर्धारित की गई हैं और हम भारतीय नागरिकों को यात्रा की सुविधा देना जारी रखेंगे।"

केरल के रहने वाले फैजल ओस्मान मस्कट में एक वित्तीय संस्थान में कार्यरत थे और अप्रैल में उन्हें अपने नौकरी से निकाल देने की सूचना मिली। उन्होंने कहा, "उड़ानों की घोषणा एक उपयुक्त समय पर हुई जब हमें हमारे बाकी के बचे हुए राशि का भुगतान कर दिया गया। जैसा कि कहा जाता है कि ईद अच्छे पैगाम लेकर आता है तो मैं उम्मीद करता हूं कि हम भारत में नए सिरे से एक बेहतर शुरूआत कर पाने के काबिल हो सके।"

फैजल के जैसे ऐसे कई लोग हैं जो कोविड-19 के चलते अपनी नौकरी गंवाने के बाद अप्रैल से बिना सैलरी के रह रहे हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय ओमान की कुल आबादी का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा हैं और यहां रहने वाले प्रवासी समुदायों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। ओमान में 448,000 भारतीय प्रवासी कामगार हैं।.

राकेश सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago