बिहार विधानसभा चुनाव के लिये राजग के सीट बंटवारे की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिये राजग में सीट बंटवारे की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा को 121 सीटें दी गई हैं जबकि जदयू के हिस्से में 122 सीटें आई हैं।

पटना में आयोजित राजग के एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में नीतीश कुमार ने कहा कि जदयू अपने हिस्से में से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 7 सीटें देगी जबकि भाजपा अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी को सीटें देगी। वैसे भी भाजपा और वीआईपी की बातचीत अंतिम चरण में है।

नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि कोई कुछ भी बोले भाजपा के साथ उनका गठबंधन आगे भी काम करता रहेगा। पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई नेता उपस्थित थे।

इसके साथ ही राजग में चिराग पासवान का बने रहना अब मुश्किल हो गया है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को अस्वीकार कर दिया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से बाहर चले गए। उन्होंने घोषणा की थी कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं और भाजपा के साथ उनका गठबंधन कायम रहेगा।

लेकिन अब इस संभावना पर विराम लग गया है क्योंकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मंगलवार को साफ कर दिया कि बिहार में वही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा रहेंगे जिन पार्टियों और उनके नेताओं को नीतीश कुमार का नेतृत्व स्वीकार है। क्योंकि बिहार में भाजपा भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव में उतर रही है। जायसवाल ने साफ कर दिया कि अब लोजपा का केंद्र में भाजपा के साथ गठबंधन भी शायद ही लंबे समय तक चल सकेगा।.

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago