तेजस्वी को दगाबाज बताकर सहनी का 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर असंतुष्ट होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन से बाहर निकले विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर अपनी पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाया है। नाराज सहनी ने साफ घोषणा की है कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है।

सहनी ने हालांकि यह भी कहा कि कई पार्टियों से गठबंधन बनाने के लिए उनकी बातचीत भी चल रही है। पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नाराज सहनी ने तेजस्वी यादव को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की कथनी और करनी में बहुत ज्यादा अंतर है। साहनी ने आरोप लगाया कि उनके साथ सीटों पर बातचीत पक्की करने का आश्वासन बार-बार दिया जा रहा था और 2 दिन पहले तक उनको 20 से 25 सीट देने का आश्वासन तेजस्वी यादव की तरफ से मिला था।

लेकिन शनिवार को उनको इतनी सीटें देने से साफ मना कर दिया गया। गुस्से से बिफरे सहनी ने यह भी कह दिया है कि "वह आज के बाद भविष्य में कभी भी राजद या तेजस्वी यादव के साथ साझेदारी की राजनीति नहीं करेंगे। हम अपनी पार्टी की शर्तों पर यह चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल हमने सभी पार्टी पदाधिकारियों से 243 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने को कहा है। हमारी पार्टी की पहली सूची 5 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।"

सहनी ने साफ कहा कि वह कभी तेजस्वी यादव से प्रभावित नहीं थे और हमेशा उन्होंने लालू यादव के विचारों से प्रभावित होकर उनसे समझौता किया था और विपक्षी महागठबंधन में शामिल हुए थे। सहनी का आरोप है कि तेजस्वी यादव ने उनको लोकसभा चुनाव के समय भी धोखा देने की कोशिश की थी।

सहनी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार बन चुके तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पार्टी और गठबंधन तो संभल नहीं रहा है आगे चलकर बिहार को क्या संभालेंगे? सहनी ने यह भी कहा कि तेजस्वी असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हैं और कन्हैया कुमार और चिराग पासवान जैसे बिहार के युवा नेताओं को लेकर हमेशा हीन भावना से ग्रस्त रहते हैं। उल्लेखनीय है कि शनिवार को महागठबंधन में सीटों के बंटवारे की घोषणा से नाराज होकर सहनी प्रेस कॉन्फ्रेंस से सीधे बाहर निकल गए थे और उन्होंने उसी समय महागठबंधन छोड़ने की घोषणा भी कर दी थी।

(एजेंसी इनपुट के साथ).

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago