पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से 106 की मौत

पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से विभिन्न घटनाओं में कम से कम 106 लोगों की मौत हुई है और 52 अन्य घायल हुए हैं। देश के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी। देश के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने एक रिपोर्ट में कहा कि सिंध प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 24 घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने मीडिया को बताया कि प्रांत में 80 लोगों की मौत हुई है, अकेले राजधानी कराची में ही 47 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगस्त के दौरान कराची में 604 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एनडीएमए ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 196 घरों को नुकसान पहुंचा और 29 लोग मारे गए जबकि कई अन्य घायल हो गए। इसने कहा कि रिहायशी इलाकों, खुले मैदानों, सड़कों पर पानी के बहाव से दो पुल और तीन मस्जिद भी बह गए।

बलूचिस्तान प्रांत में बारिश ने विनाशकारी स्थिति पैदा कर दी, जहां बाढ़ में घरों के बह जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए। एनडीएमए ने कहा कि बारिश के कारण 15 लोग मारे गए, सात अन्य घायल हो गए और 907 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

पंजाब प्रांत, गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में क्रमश: 12, 10 और छह लोगों की मौत हो गई। प्राधिकरण ने कहा कि इन क्षेत्रों में लगभग सात लोग घायल हुए हैं। एनडीएमए ने प्रभावित क्षेत्रों में 10,985 टेंट, 409.6 टन खाद्य पदार्थ, 2,956 कंबल, 2,200 मच्छरदानी, 2,350 प्लास्टिक मैट, 2,000 तिरपाल और 222 डिवाटरिंग पंप प्रदान किए हैं।

 .

डॉ. शफी अयूब खान

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago