दुबई (Dubai) में रह रहे हिंदू समाज के लोगों को रामनवमी के पवन अवसर पर एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। दरअसल, दुबई में पहले हिंदू मंदिर (Hindu Mandir) का उद्घाटन होने वाला है ये उद्घाटन दशहरा (Dussehra) के दिन होगा यानी कि कल, 5 अक्टूबर को होगा। इस हिन्दू मंदिर को बनाने में कई साल लगे हैं। खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबबिक, ये मंदिर सिंधू गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है जो दुबई का सबसे पुराना मंदिर है।
क्या-क्या है मंदिर में?
इस मंदिर में 16 देवताओं की मूर्तिंयां होंगीं। एक ध्यान कक्ष और कार्यक्रम आयोजन के लिए कम्युनिटी सेंटर होगा। ये हिंदू मंदिर जेबल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। इस इलाके में एक गुरुद्वारा, एक मंदिर और कई ईसाई चर्च हैं, जहां लोग अपने धर्म और आध्यात्मिकता को साथ-साथ निभाते हैं।
2020 में रखी गई थी नींव
खलीज टाइम्स के मुताबिक यह मंदिर सिंधु गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है जो UAE के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। 2020 की मई में इस मंदिर की नींव रखी गई थी। उद्घाटन से इस इलाके में लंबे समय से चली आ रही हिंदुओं की पूजा स्थल की मांग का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ। इस मंदिर में सभी धर्म के लोगों का स्वागत है। मंदिर का उद्घाटन 1 सितंबर 2022 को पहले ही हो चुका है, जहां हजारों लोगों को सफेद संगमरमर से बने इस मंदिर के अंदरूनी हिस्से को देखने की अनुमति दी गई थी।
ये भी पढ़े: Dubai: आखिर क्यों नहीं जाने दिया जाता Burj Khalifa के इस मंजिल पर, देखें आखिर क्या है इसका रहस्य
QR आधारित होगी एंट्री
मंदिर के पिलर पर अरबी और हिंदू डिजाइन देखने को मिलता है और छत पर घंटियां हैं। मंदिर प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से QR कोड आधारित अपॉइंटमेंट बुकिंग प्रणाली को एक्टिव कर दिया है। पहले दिन से मंदिर में कई लोगों ने दर्शन किए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है भीड़ को कंट्रोल करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ये फैसला किया गया है।
अधिकांश देवताओं की मूर्तियां मुख्य प्रार्थना कक्ष में स्थापित हैं। वहीं मंदिर के छत पर गुलाबी रंग का एक खूबसूरत 3D कमल बना हुआ है। मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दुबई का नया हिंदू मंदिर सुबह 6.30 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा। इस मंदिर में हर रोज लगभग 1000 से 1200 श्रद्धालु आ सकते हैं। मंदिर में भगवान गणेश, राधा-कृष्ण, सीता-राम लक्ष्म समेत शिवजी की मूर्ति और शिवलिंग भी है।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…