डेयरी फ़ॉर्म में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग की वजह से तक़रीबन 18 हज़ार गायों की दर्दनाक़ मौत हो गई है। आग इतनी भयंकर थी कि आग के कारण पूरे इलाक़े में धूएं का गुबार फैल गया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फ़ायर ब्रिगेड की पूरी टीम को आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्राप्त सूचना के मुताबिक डेयरी फॉर्म में सबसे पहले जबरदस्त विस्फोट हुई,और फिर उसके बाद भीषण आग लग गई,जिसकी चपेट में वहां रह रही 90 प्रतिशत गायें आ गई। साथ ही इस भीषण आगजनी में एक शख्स भी झुलस गया। फिलहाल ,उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
USA टुडे के मुताबिक विस्फोट सोमवार को टेक्सास शहर के साउथ फोर्क डेयरी में हुआ था। हालांकि शुरु में लोगों को अंदाज़ा इस बात का नहीं था कि आग इतना भयंकर रूप ले लेगी। लेकिन जब मवेशियों के शव बाहर निकलने शुरु हुए तो रुकने का नाम नहीं ले रहा था। आग में झुलसे हज़ारों मवेशियों के शव को देख सभी की आंखे फटी की फटी रह गई। रिपोर्ट के मुताबिक देर शाम तक मवेशियों के शव की संख्या 18 हजार तक पहुंच गई।
आगजनी में अधिकांश गायें जर्सी और होलस्टीन का मिश्रण बतायी जा रही हैं। हालांकि इस बात का पता नहीं चल पाया है कि डेयरी फार्म में विस्फोट का कारण क्या रहा। वहीं, स्थानीय लोगों और अधिकारियों के मुताबिक उपकरण में आयी खराबी के चलते आग लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है। वहीं, इस हादसे की जांच टेक्सास के अग्निशमन अधिकारी के द्वारा की जाएगी।
हादसे के वक्त अधिकांश गायें दूध निकालने के इंतजार में एक बाड़े में बंधी हुई थी। लिहाजा उन्हें हादसे के समय भागने का मौका नहीं मिल पाया। इसमें डेयरी फार्म की 90 फीसदी गायों की आग में झुलसने से मौत हो गई। वहीं बताया जा रहा है कि डेयरी में एक गाय की कीमत औसतन 2000 डॉलर यानी यहां के डेढ़ लाख रुपए से अधिक है।
इस भीषण आगजनी और विस्फोट को लेकर वहां के मेयर रोजर मेलोन का कहना है कि ‘मुझे नहीं लगता है कि इस तरह का हादसा यहां पहले कभी हुआ है,यह के दर्दनाक त्रादसी है’ । वहीं यहां के लोगों का कहना है कि हादसे से पहले तेज आवाज सुनी औऱ फिर कुछ देर बाद घटना स्थल से धुएं के तेज और विशाल गुबार देखा गया।
अधिकारियों की मानें तो इस भयंकर आगजनी में किसी इंसान के हताहत होने की ख़बर नहीं है। हां, डेयरी फार्म का एक करमचारी जरूर अंदर फंस गया था,जो बुरी तरह झुलस गया था,जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।